छत्तीसगढ़ के धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना साहू एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के कोदोमाली-तौरेंगा मार्ग के पास विधायक रंजना साहू की गाड़ी पलट गई.
बताया जा रहा है कि विधायक रंजना साहू बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने देवभोग जा रही थीं. हादसे के बाद विधायक रंजना साहू को वापस मैनपुर अस्पताल लाया गया है. खबरों के अनुसार, इस सड़क हादसे में विधायक को हल्की चोट आई है.
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी विधायक रंजना साहू अपने सहयोगियों के साथ बिंद्रानवागढ़ के पूर्व विधायक डमरुधर पुजारी के परिवार की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी. गरियाबंद जिला के मैनपुर से 18 किलोमीटर दूर सामने तेज गति से आ रहे हाइवा वाहन से बचने के लिए वाहन चालक ने जैसे ही सड़क किनारे गाड़ी को उतारा सड़क किनारे गड्ढे में गाड़ी गिरकर पलट गई.
इस घटना में विधायक सहित लोगों को मामूली चोट आई है. जिनका उपचार मैनपुर के अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार घटना के समय हल्की बारिश भी हो रही थी. वाहन में विधायक सहित पांच और अन्य लोग बैठे हुए थे.