चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में वोटर्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसके मुताबिक प्रदेश में 7 लाख से ज्यादा मतदाता बढ़ गए हैं. वो भी तब जब पहली लिस्ट से करीब 2 लाख 90 हजार वोटर्स के नाम विलोपित यानी हटाए गए हैं. इधर, नए नाम जोड़ने का सिलसिला नामांकन तक जारी रहेगा.
बुधवार को छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के लिए 1 अगस्त से डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया गया था और 2 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाताओं के नाम जोड़े गए, दावा-आपत्ति ली गई, जिसके बाद 4 अक्टूबर को 24,109 पोलिंग बूथ पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है.
रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि CEO छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर कोई भी मतदाता जानकारी हासिल कर सकता है. उन्होंने बताया कि इस दौरान वर्तमान मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 10 लाख 10 हजार 600 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं और 2 लाख 90 हजार 874 नामों को फार्म 7 के आधार पर विलोपित किया गया है. इस तरह 7 लाख 19 हजार 825 मतदाता प्रदेश में बढ़ गए हैं.
छत्तीसगढ़ में वोटरों की स्थिति
कुल मतदाता
2 करोड़ 03 लाख 60 हजार 240
पहले
1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430
अंतर
7 लाख 19 हजार 810 बढ़े
पुरुष वोटरों की संख्या
पहले: 98,07,673
अब: 1,01,20,830
अंतर: 3,13,157 पुरुष मतदाता बढ़े
महिला वोटरों की संख्या
पहले: 98,32,757
अब: 1,02,39,410
अंतर: 4,06,653 महिला मतदाता बढ़े
थर्ड जेंडर कुल मतदाता
790
पहले
767
अब
23 बढ़े
दिव्यांग कुल मतदाता
1 लाख 60 हजार 955
पहले
1 लाख 47 हजार 364
अब
13 हजार 591 बढ़े
प्रदेश में 18 से 19 की उम्र के 7 लाख 23 हजार 771 ऐसे मतदाता होंगे, जो पहली बार वोट करेंगे. पहली लिस्ट में इनकी संख्या 4 लाख 25 हजार 698 थी, इनमें 2 लाख 98 हजार 073 मतदाता बढ़े हैं, जबकि 18 से 22 साल के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 हैं.
प्रदेश में 80 साल से ज्यादा की उम्र के 1 लाख 86 हजार 215 मतदाता हैं. प्रदेश में 80+ और दिव्यांग मतदाता घर बैठे वोटिंग कर सकेंगे. 80 साल से ज्यादा और दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग के लिए डाक मतपत्र लेने मतदान कर्मचारी उनके घर आएंगे. इसके लिए 80 से ज्यादा उम्र के लोगों को इसके लिए इलेक्शन नोटिफिकेशन के 5 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा. 40% से ज्यादा दिव्यांगता होने पर ही मतदान कराने के लिए टीम उनके घर पहुंचेगी.
हालांकि निर्वाचन आयोग के पिछले आंकड़ों के मुताबिक, अब भी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता वोटिंग के लिए मतदान केन्द्र जाना ही ज्यादा पसंद करते हैं. बीते दिनों जिन राज्यों में इलेक्शन हुए, वहां बुजुर्ग और दिव्यांगों का अच्छा रिस्पॉन्स रहा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नए मतदाताओं के नाम नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट से 10 दिन पहले तक जोड़े जा सकते हैं. इसके बाद मतदाता सूची फ्रीज हो जाएगी. इसके अलावा फॉर्म 8 के तहत शिफ्टिंग वाले आवेदन भी इस समय तक लिए जाएंगे.
मतदाता सूची में आपका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज होने के बाद आयोग की वोटर सर्विस पोर्टल ( https://voters.eci.gov.in ) में जाकर आप e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है, तो वो फॉर्म 8 में संशोधन के जरिए मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद e-EPIC download tab में जाकर दर्ज e- EPIC डाउनलोड कर सकते हैं.