दुर्ग जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद निगम अमला चुनावी बैनर-पोस्टर और स्लोगन हटाने का काम कर रहा है. दीवारों से जब कर्मचारियों की टीम BJP की वॉल पेंटिंग हटा रही थी, तो भाजपा समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी. घटना से नाराज निगम कर्मियों ने भिलाई नगर थाने में केस दर्ज कराया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
भिलाई नगर निगम के जोन-5 में प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक सागर दुबे ने बताया कि जोन कमिश्नर के आदेश पर मंगलवार शाम को सेक्टर 7 ओवर ब्रिज के नीचे चुनाव प्रचार की वॉल पेंटिंग को मिटाया जा रहा था. तभी दो लोग नशे में आए और उनसे बहस करने लगे. इनका आरोप है कि कर्मचारी सिर्फ BJP की वॉल पेंटिंग हटा रहे हैं. जबकि कांग्रेस के बैनर-पोस्टर को नहीं हटाया जा रहा.
सागर दुबे ने कहा कि आरोपी शंकर और उसके साथी ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर उन्होंने लड़कों को बुला लिया. लड़के बेस बल्ला, हॉकी स्टिक, लाठी और चाकू लेकर पहुंच गए. निगम कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की. इतना ही नहीं उन्होंने धमकी दी कि अगर वो लोग दोबारा सेक्टर-7 में दिखे तो उन्हें और मारेंगे.
जोन-5 के सहायक राजस्व निरीक्षक शशांक शेखर सिंह ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वो लोग निष्पक्ष रूप से सभी पार्टी का पोस्टर बैनर और वॉल पेंटिंग को उतार रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग पार्टी के लोग उनसे झगड़ा कर मारपीट कर रहे हैं. इस तरह वो असुरक्षा के बीच शासकीय कार्य कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो डर के साये में काम करने को मजबूर हैं. उन्हें सुरक्षा चाहिए.
भिलाई महापौर नीरज पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आचार संहिता के दौरान सभी राजनीतिक प्रचार के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर निकाले जा रहे हैं। स्लोगन भी मिटाए जा रहे हैं. निगम कर्मचारी ओवर ब्रिज के पास शासकीय कार्य कर रहे थे. उनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. यह सीधे सीधे शासकीय कार्य में बाधा है. इस तरह की गुंडागर्दी भिलाई में नहीं चलेगी.
दुर्ग सिटी ASP संजय ध्रुव ने बताया कि निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला आया है. वो लोग शासकीय कार्य कर रहे थे. आरोपी P शंकर राव (35 वर्ष) निवासी सेक्टर और डेनियल राव (35 साल) निवासी सेक्टर-6 को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने धमकी दी कि अगर वो लोग दोबारा सेक्टर-7 में दिखे तो उन्हें और मारेंगे.