छत्तीसगढ़ में बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में भी नालंदा शिक्षा केंद्र बनेगा. राजधानी की तर्ज पर यहां सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा. करीब 9 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस लाइब्रेरी में बस्तर के युवा 24 घंटे पढ़ाई कर सकते हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर MLA किरणदेव ने निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है.
अफसरों का कहना है कि राजधानी रायपुर की तर्ज पर नालंदा शिक्षा केंद्र का निर्माण होगा. यहां एक साथ हजार सदस्यों की बैठक व्यवस्था के साथ पढ़ाई की सुविधा होगी. नालंदा शिक्षा केंद्र का निर्माण जिला पंचायत कार्यालय के पास किया जाएगा. इस परिसर में रायपुर के नालंदा परिसर की तरह ही सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि यहां के युवाओं को 24 घंटे पढ़ाई का माहौल मिल सके.
इस नालंदा परिसर में मल्टीपर्पस हॉल, लेक्चर हॉल, रीडिंग हॉल, डिजिटल लाइब्रेरी, वेटिंग रूम, छोटे बच्चों की लाइब्रेरी, न्यूज पेपर और मैगजीन रीडिंग सेक्शन, बुक स्टोर रूम, ऑडियो-वीडियो लाइब्रेरी रूम सहित दूसरी जरूरी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा.