कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को एक हफ्ते में दूसरी बार नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन ने कापसी बाजार में भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इसमें पूर्व विधायक पर धर्मांतरण के नाम पर आपस में लड़ाने और आदिवासियों पर जबरदस्ती हिंदू धर्म थोपने का आरोप लगाकर जन अदालत में सजा देने की बात कही है.
जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक भोजराज नाग को नक्सलियों ने RSS एजेंट बताया है. पर्चे में नक्सलियों ने भोजराज नाग पर धर्म की राजनीति कर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें सजा देना जरूरी है. साथ ही आदिवासियों से इनके बहकावे में नहीं आने की अपील की गई है.
इससे पहले भी नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भोजराज नाग पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद भोजराज नाग ने SP दिव्यांग पटेल से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.
भोजराज ने प्रदेश सरकार पर जानबूझ कर उनकी सुरक्षा घटाने के भी आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि वो धर्म परिवर्तन के खिलाफ अभियान चलाते रहेंगे. अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाने वालों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा.