बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में पिछले एक दिन से एक लड़की लापता है. इसको लेकर युवती के परिजनों ने तोरवा थाने में जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि, उनके इलाके के रहने वाले आफताब ने उसे बहलाकर ले गया है. परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज करने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि, पटेल मोहल्ले की रहने वाली 19 साल की युवती शनिवार को सुबह कोचिंग के लिए गई थी. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. परिजनों ने उसकी तलाश की. फिर भी लड़की के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. अब तक युवती का कोई पता नहीं चला रहा हैं.
युवती के परिजन और घर के आस-पास रहने वाले लोग रविवार शाम को थाने पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि हमारी लड़की के पास आफताब की बहन आई थी. वही उसे अपने साथ अपने भाई के पास ले गई. फिर आफताब उसे बहलाकर अपने साथ कहीं ले गया है.
परिजनों ने इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगाया है. उन्होंने आफताब और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है. केस दर्ज करने की मांग को लेकर लोग थाने में करीब 3 घंटे तक हंगामा करते रहे.
थाने का घेराव करने सर्व हिन्दू समाज के लोग भी पहुंचे हुए हैं. उन्होंने आरोपी को पकड़ने और जल्द केस दर्ज करने की मांग की है. इस मांग को लेकर समाज के लोग जमकर नारेबाजी भी करते रहे. उन्होंने थाने के अंदर ही राम भजन शुरू कर दिया.