राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में बुधवार दोपहर 2 बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है. इसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री से लेकर राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. ऐसी स्थिति में VVIP मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक जाम न हो इसलिए GE रोड पर आश्रम तिराहा से मोहबाबाजार चौक और NIT चौक से गोल चौक रिंग रोड तक रास्ता दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा. माना एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक की रोड भी VVIP मूवमेंट के दौरान बंद की जाएगी. हालांकि इस पूरी रोड के ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोक दिया जाएगा. प्रशासन ने कार्यक्रम में आने वालों के लिए भी अलग-अलग जगह पार्किंग बनाई है.
इस बार मोहबाबाजार और रिंग रोड- सरोना के पास भी कार पार्किंग बनायी गई है. वहां गाड़ी पार्क कर लोगों को पैदल आना होगा. पुलिस अफसरों ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग आने की उम्मीद है. ऐसी दशा में कार्यकम शुरू होने के पहले से लेकर खत्म होने तक ट्रैफिक का पूरा दबाव साइंस कॉलेज के आस-पास GE रोड पर रहेगा. इस वजह से आम लोगों के लिए इस रास्ते को बंद किया जाएगा. सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने वाले ही इस रोड का उपयोग कर सकेंगे. बाकी लोगों को दूसरी सड़कों का उपयोग करना होगा. आम लोगों को रोकने आश्रम तिराहा और मोहबाबाजार चौक के पास बेरीकेड्स लगाकर रास्ता बंद किया जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री, अन्य मंत्री और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री के आने पर माना एयरपोर्ट, VIP रोड, तेलीबांधा रिंग रोड-1 से लेकर रायपुरा चौक, गोल चौक के रास्ते को 15 मिनट के लिए बंद किया जाएगा. उनके गुजरने के बाद रास्ता खोल दिया जाएगा.
इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
- जयस्तंभ चौक से GE रोड आश्रम तिराहा होकर मोहबाबाजार जाने वाले आमापारा से अश्वनी नगर होकर रिंग रोड-1 होकर जाएंगे.
- जयस्तंभ चौक से टाटीबंध जाने वाले आमापारा से समता कॉलोनी अंडरब्रिज, कोटा, मोहबाबाजार, कबीर नगर या टाटीबंध जा सकेंगे.
- जयस्तंभ चौक से गोल चौक, रोहिणीपुरम जाने वाले GE रोड आमापारा से अश्वनी नगर, डंगनिया होकर जाएंगे.
- टाटीबंध से शहर आने वाले मोहबाबाजार से कोटा, रामनगर, तेलघानी नाका होकर होकर आएंगे.
- टाटीबंध से शहर आने वाले मोहबाबाजार से कोटा, अंडर ब्रिज होकर चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी होकर आएंगे.
ऐसे रहेगी वीआईपी की पार्किंग
- मंच में बैठने वालों के लिए- डोम के पास MIP पार्किंग बनाई गई है. VIP एयरपोर्ट या तेलीबांधा से रिंग रोड-1, रायपुरा चौक से DD नगर गोल चौक होकर साइंस कॉलेज के पीछे हॉस्टल होकर कार्यक्रम स्थल में आएंगे.
- फैमिली पार्किंग- मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों की गाड़ियां रिंग रोड-1 से रायपुरा चौक, DD नगर गोल चौक से हॉस्टल तिराहा होकर DDU ऑडिटोरियम में आएंगे. यहां उनके लिए फैमिली पार्किंग बनाई गई है. यहां से पैदल जाना होगा.
- VVIP पार्किंग-1 : समारोह में आने वाले VVIP के लिए सेक्टर-1 व सेक्टर-4 का पास जारी किया गया है. वे टाटीबंध से मोहबाबाजार होकर विवि आएंगे.
- यहां बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04 व यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कॉलेज पार्किंग सेक्टर-01 में अपना वाहन पार्क करेंगे.
- VVIP पार्किंग-2- तेलीबांधा, रिंग रोड-1 से आने वाले VVIP रायपुरा चौक से DD नगर गोल चौक, हॉस्टल तिराहा से होकर हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-02 व यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-03 में अपनी गाड़ी पार्क करेंगे.
- मीडिया पार्किंग- कार्यक्रम में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया वालों के लिए NIT परिसर में पार्किंग बनाई गई है. अपनी गाड़ी यहां पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में जाएंगे.