भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि 21 प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद अब बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी एक हफ्ते के अंदर आ जाएगी. ओम माथुर शनिवार को कोरिया जिले के दौरे पर हैं, जहां बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं.
ओम माथुर ने कहा कि भाजपा में टिकट जिताऊ कैंडिडेट को दिया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अगर जिताऊ नहीं हैं, तो उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर ओम माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी हार देखकर छत्तीसगढ़ियावाद की बात कर रहे हैं. आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घिरी हुई है. ED और IT सहित केंद्रीय जांच एजेंसियां रोज नए खुलासे कर रही हैं, जिसके कारण भूपेश बघेल इन संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं.
उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओम माथुर शनिवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुटी हुई है. प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. चुनाव के 90 दिनों पहले ही 21 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं.
इनमें से कुछ प्रत्याशियों के क्षेत्र में विरोध को लेकर ओम माथुर ने कहा कि कहीं कोई विरोध की स्थिति नहीं है. एक जगह कई दावेदार होते हैं, जिनमें से किसी एक को टिकट मिलने पर कुछ नाराजगी हो सकती है. पहले टिकट बांटे जाने का फायदा ये है कि वहां भाजपा डैमेज कंट्रोल कर लेगी.
भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा कि पार्टी की दूसरी बड़ी लिस्ट एक सप्ताह में आ जाएगी, जिसमें बाकी बचे अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. ओम माथुर ने कहा कि भाजपा सिस्टम की पार्टी है, किसी परिवार की पार्टी नहीं है, किसी एक नेता की पार्टी नहीं है. ऊपर से नीचे तक सबकी राय लेकर भाजपा प्रत्याशी तय कर रही है. प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होगा. भाजपा का चेहरा कमल निशान होगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा में IAS अधिकारी, दूसरे दलों के विधायक और बड़ी संख्या में लोग प्रवेश कर रहे हैं. ओम माथुर ने कहा कि वे अपने प्रवास के दौरान भाजपा के बूथ स्तर तक के माइक्रो मैनेजमेंट की समीक्षा कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के भांजे को खैरागढ़ से टिकट देने को लेकर ओम माथुर ने कहा कि वे पहले से भाजपा के सदस्य और पदाधिकारी हैं. वे भाजपा परिवार के सदस्य हैं.
भाजपा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता चरम पर है. ED, IT और केंद्रीय जांच एजेंसियां रोज नए खुलासे कर रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास बोलने को कुछ नहीं है. UPA-1 और UPA- 2 में कांग्रेस का शासन था. कोई महीना ऐसा नहीं गया, जब इन्हीं संस्थाओं ED, IT और सीबीआई ने कार्रवाई न की हो. तत्कालीन केंद्रीय मंत्रियों और उनके नेताओं पर कार्रवाई हुई और वे जेल गए, तो क्या तब भी ये संस्थाएं नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में थीं? ये संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनके केस का एक प्रोसेस है.
उस समय भाजपा शासित राज्यों में भी इन संस्थाओं ने कार्रवाई की, तब तो भाजपा ने शोर नहीं मचाया. आज ये संस्थाएं अगर राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुला लेती हैं, तो पूरे देश में आंदोलन चलने लगता है. कांग्रेस का मुख्यमंत्री इन संस्थाओं की रोज शिकायत कर रहा है. इन संस्थाओं पर सवाल उठाना गलत है. ओम माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी हार देखकर छत्तीसगढ़ियावाद की बात कर रहे हैं. इसका कोई असर नहीं होने वाला है.
वहीं ओम माथुर ने शुक्रवार को जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा सीट के कोर कमेटियों की बैठक ली. वे शुक्रवार देर शाम अंबिकापुर पहुंचे. ओम माथुर ने यहां अंबिकापुर, सीतापुर और सामरी विधानसभाओं के कोर कमेटियों की बैठक ली. भाजपा ने इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है.
ओम माथुर ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति और चुनावी तैयारी की समीक्षा की और कोर कमेटियों से संभावित प्रत्याशियों के तीन-तीन नाम मांगे. कोर कमेटी की बैठक के बाद ओम माथुर ने सभी को चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया. शनिवार को ओम माथुर बैकुंठपुर में हैं, यहां वे बैकुंठपुर, भरतपुर-सोनहत और मनेंद्रगढ़ विधानसभाओं के कोर कमेटियों की बैठक लेंगे और संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा करेंगे.