छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए लोन वर्राटू यानी घर वापसी अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत मंगलवार को एक इनामी महिला नक्सली कुमारी बामे मरकाम ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने दंतेवाड़ा रेंज के DIG कमलोचन कश्यप, SP गौरव राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के सामने हथियार छोड़ने का फैसला लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित महिला नक्सली कुमारी बामे मरकाम पिता मंगू मरकाम (25) कटेकल्याण ब्लाक के चिकपाल पेनपारा गांव की रहने वाली है. कालाहांडी, कंधामल, बौध, नवागढ़ (KKBN) डिवीजन अंतर्गत महानदी एरिया कमेटी की सदस्य रूप में कई वर्षों ने नक्सल संगठन के लिए काम कर रही थी. वह छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय थी. ओडिशा सरकार ने कुमारी पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
बता दें कि जिले में लोन वर्राटू यानी घर वापसी अभियान के तहत जिले में अब तक 667 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इनमें 170 इनामी नक्सली भी शामिल है. लोन वर्राटू अभियान के तहत मुख्य धारा में लौटने वाले नक्सलियों को सरकार के पुर्नवास नीति के तहत अलग-अलग सुविधा मुहैया कराया जाता है.