जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में मां दंतेश्वरी की तस्वीर लगी है. हाल ही में नगर निगम ने आराध्य देवी की तस्वीर वाली ऐसी ही 9 गाड़ियां खरीदी हैं. अब इस मामले पर बवाल शुरू हो गया है. भाजपा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस की नगर और प्रदेश सरकार को घेरा है. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने कहा कि सनातन का अपमान करना और सनातनियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करना कांग्रेस का काम है. अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
दरअसल, नगर निगम के 48 वॉर्डों में कचरा कलेक्शन करने के लिए 9 गाड़ियों की खरीदी की गई है. इन सभी गाड़ियों में छत्तीसगढ़ शासन के लोगो के साथ-साथ बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी की तस्वीर का लोगो भी लगाया गया है. फिलहाल ये सारी गाड़ियां अभी नगर निगम के एक ठिकाने पर ही खड़ी हैं. नगर निगम के अफसरों ने बताया कि, खरीदी के बाद कचरा कलेक्शन के लिए अब तक इन गाड़ियों का उपयोग नहीं किया गया है. पहले से जो गाड़ियां चल रही है यदि वे खराब होती तो इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता.
दरअसल, इस मामले के उजागर होने के बाद आज भाजपा के कार्यकर्ता जमकर हल्ला बोल करने वाले थे. लेकिन, नगर निगम की टीम पहले ही हरकत में आई और मंगलवार की देर रात सारी गाड़ियों से माता दंतेश्वरी की तस्वीर वाला लोगो हटा दिया गया है. नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि, इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई है. साथ ही वाहन प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
जगदलपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस लगातार हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. नगर निगम की जिन गाड़ियों में कचरा कलेक्शन किया जाना था उन गाड़ियों में माता दंतेश्वरी की तस्वीर लगाई गई. माता बस्तर की आराध्य देवी हैं. इस तरह का कृत्य नगर निगम की कांग्रेस सरकार कर रही हैन कांग्रेस के हाई कमान से लेकर जिले तक के नेता सनातन धर्म का लगातार अपमान करते हुए आ रहे हैं.