अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए 107 रिक्तियों की घोषणा की है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2023 है. आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी या डिप्लोमा जैसी स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री होनी चाहिए.
सैलरी
•चयनित अभ्यर्थियों सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पद के लिए 67,700 रुपये सहित अन्य भत्ते दिए जाएंगे.
•आयु सीमा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अधिकारियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
•जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के आवेदक वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क दी जाएगी. वहीं, महिला अभ्यर्थियों व एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक सैनिकों से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी.
चयन प्रक्रिया
•अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद की जाएगी.
•भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
•सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aiimsraipur.edu.in पर जाएं.
•इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
•पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
•डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म फीस भरें
•इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
•इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.