प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में BJP की विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि- मैं माता कौशल्या के धाम और भगवान राम के ननिहाल से लोगों को जागरूक करने आया हूं. कुछ लोग सत्ता की लालच में सनातन संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं.
इस रैली से पहले एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं देश को समर्पित की. साथ ही छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास किया.
प्रधानमंत्री ने तीजा-पोरा तिहार की छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, पूरा भारत खुशियों का तिहार मना रहा है, कुछ दिन पहले वैज्ञानिकों ने भारत को चांद तक पहुंचा दिया. जैसे यहां कहते हैं कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया उसी तरह अब दुनिया के लोग कह रहे हैं कि भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया.
छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को कांग्रेस सरकार के कारण PM आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस सिर्फ घोटालों की राजनीति करती है और हवा-हवाई दावों में जुटी रहती है. गरीब कल्याण में पीछे, भ्रष्टाचार में कांग्रेस सरकार आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बहनों से शराबबंदी का वादा किया. लेकिन शराब में ही घोटाला कर दिया. गाय के गोबर में ही कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर दिया. भ्रष्ट सरकार ने खनिज संपदा को भी नहीं छोड़ा. कांग्रेस खनिज संपदा को ATM की तरह इस्तेमाल कर रही है. मेरे परिवारजनों कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड और भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है.
50 साल पहले इंदिरा जी के जमाने में कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया था. आज भी उसी नारे के साथ राजनीति कर रही है. अगर उस समय कांग्रेस ने काम किया होता तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. भाजपा ने बिचौलियों को बाहर निकाला और लाभार्थियों तक पूरा लाभ पहुंचाया.
मुफ्त राशन बिना किसी घोटाले के लोगों तक पहुंच रहा है. आयुष्मान भारत के तहत लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर 400 रुपए सस्ते किए गए.
माता कौशल्या का धाम छत्तीसगढ़ में है. भगवान राम के ननिहाल से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं. जिनको आप लोगों ने 9 साल से केंद्र से बाहर कर रखा है उन्होंने मिलकर एक गठबंधन बनाया है. कुछ लोग इसे घमंडिया गठबंधन भी कह रहे हैं.
सत्ता के लालच में लोग सनातन संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं. सनातन संस्कृति वह है जिसमें राम वनवासियों को अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं. सनातन संस्कृति वह है जिसमें राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाकर धन्य हो जाते हैं. सनातन संस्कृति वह है जिसमें शबरी के झूठे बेर प्यार से राम खा लेते हैं.
इंडिया गठबंधन के लोग भारत की सनातन संस्कृति को मिटाना चाहते हैं. यह लोग भारत को मिटाना चाहते हैं.
आप सभी इतनी बारिश में यहां पहुंचे उसके लिए धन्यवाद. अब समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बने, क्योंकि कांग्रेस सरकार गरीबों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती. अगर यहां के युवाओं को रोजगार चाहिए तो छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना होगा.
शंखनाद रैली से पहले प्रधानमंत्री ने लगभग 6350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसमें पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन 50 किमी लंबी है. इसका निर्माण लगभग 516 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. साथ ही चांपा और जामगा रेलखंड के बीच 98 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण करीब 796 करोड़ रु की लागत से किया गया है.
तलाईपल्ली कोयला खदान को NTPC लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (NTPS) से जोड़ने वाली MGR (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली भी शामिल है. 2070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित MGR प्रणाली, कोयला खदानों से बिजली स्टेशनों तक कोयला परिवहन में सुधार के लिए बनाई गई है.
लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए आज अनेक योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. G-20 में पहुंचे अनेक देश के राष्ट्राध्यक्ष भारत से प्रभावित होकर गए हैं. G-20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की भी भागीदारी रही है.
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा.
साथ ही सिकलसेल रोग की जांच की गई आबादी को एक लाख सिकलसेल परामर्श कार्डों का भी वितरण किया. सिकलसेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (NSAEM) के तहत किया जा रहा है.
लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम की प्रमुख बातें
PM मोदी ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ मेरे लिए पावर हाउस की तरह है. प्रदेश के विकास के लिए हमने निरंतर काम किया है. आने वाले समय में देश में ऐसे प्रोजेक्ट की संख्या बढ़ेगी और इसका लाभ छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के लिए जरूर मिलेगा.
कोयला खदान को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही खदानों से निकले पानी से खेतों की सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है. हम जंगल-जमीन की रक्षा भी करेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी करेंगे.
प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि हर 10 में से 1 व्यक्ति सिकलसेल से ग्रसित है. इनके लिए केंद्र के जरिए जो काम कर रहा है, मैं उसका शुक्रिया अदा करता हूं. राज्य ने उन सभी उत्तरदायित्वों का पालन किया, जो राज्य के क्षेत्र के हैं. संघीय ढांचे को इसी तरह आगे लेकर जाएंगे.
मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया. बतौर एक साथी, बतौर हक केंद्र की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे. आने वाले समय में इस संघीय ढांचे की व्यवस्था को आगे बढ़ाते रहेंगे. सभी क्षेत्रों में साझा भागीदारी से विकास करेंगे. मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं.
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय और NSUI जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के साथ कई कार्यकर्ता कार्यक्रम का विरोध जताने पहुंच थे. SP कार्यालय के पास ही उन्हें पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई. इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
PM मोदी के इसी महीने बिलासपुर आने की संभावना है. बता दें कि भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से 15 सितंबर को शुरू होगी. दोनों यात्राओं का 28 सितंबर को बिलासपुर में समापन होगा. पार्टी वहां बड़ी जनसभा कराने की तैयारी में है.
इससे पहले प्रधानमंत्री 7 जुलाई को ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सभा की थी. साथ ही 7600 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का उद्घाटन किया था.