कांकेर जिले के छोटे बेठिया इलाके में हुए नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है. मौके से एक थ्री नॉट थ्री राइफल, कुछ विस्फोटक और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने बाताय कि घटनास्थल पर लगातार सर्चिंग जारी है. दरअसल, छोठे बेठिया इलाके में लगातार पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिल रही थी, कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने इस इलाके में सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों को भी आग के हवाले किया था. उसके बाद से पुलिस इस इलाके में हर रोज सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान सोमवार सुबह पुलिस का नक्सलियों से आमना सामना हुआ, इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक महिला नक्सली को मार गिराया. मारी गई महिला नक्सली की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली इन दिनों जनपितुरी सप्ताह मना रहे हैं और पूरे संभाग में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल और DRG के साथ ही स्थानीय पुलिस बल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है. कांकेर जिले के छोटे बेठीया इलाके में पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही थी. वहीं नक्सलियों ने कुछ दिन पहले इस इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में भी बाधा पहुंचाते हुए ठेकेदार के पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद से लगातार BSF, CRPF और DRG के साथ STF के जवान इस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे थे.
आईजी ने बताया कि सोमवार सुबह छोटे बेठिया के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली और यहां पहुंची पुलिस फोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया. इसके बाद बाकी नक्सली मौके से भाग गए. आईजी का कहना है कि मारी गई महिला नक्सली की पहचान सरेंडर नक्सलियों के द्वारा की जा रही है, साथ ही मुठभेड़ स्थल से थ्री नॉट थ्री बंदूक और नक्सलियों का दैनिक सामान और विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. आईजी ने कहा कि नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह को देखते हुए पूरे बस्तर संभाग में अलर्ट जारी किया गया है और इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.