कांकेर के आलपरस के जंगल में नारायणपुर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. करीब 20 मिनट तक मुठभेड़ चली. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. कांकेर SP आईके एलेसेला ने पुष्टि की है.
कांकेर SP आईके एलेसेला ने बताया कि कल जो मुठभेड़ हुई थी, इसके बाद नारायणपुर पुलिस और DRG की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इसके बाद कोयलीबेड़ा के आलपरस के जंगल में मुठभेड हुई है. घटना स्थल से कोई रिकवरी नहीं हुई है.
नारायणपुर से लगे कांकेर कोयलीबेड़ा क्षेत्र के आलपरस के जंगल में DRG नारायणपुर के जवान और नक्सलियों के बीच करीब 15 से 20 मिनट तक मुठभेड़ हुई है. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. इलाके में सर्च अभियान जारी है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांकेर में जवानों ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सल प्राभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा के ग्राम भोमरा-हुरतराई के जंगल पहाड़ी में जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी.
पुलिस ने घटना स्थल से 3 नक्सलियों के शव बरामद किए थे. वहीं मौके से 3 नग भरमार बंदूक सहित दैनिक उपयोगी नक्सली सामग्री भी बरामद किया गया था.