छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मरदाकला हाई स्कूल के प्राचार्य पर छात्राओं ने गंदी हरकत करने का संगीन आरोप लगाया है. आरोप है कि छात्राओं के साथ प्रिंसिपल बैड टच और छेड़छाड़ करते हैं. अकेले में मिलने को कहते हैं. विरोध करने पर TC काटकर स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं. मामले की शिकायत कलेक्टर की गई है. उन्होंने एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी कर आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल छुरा के निजी गर्ल्स छात्रावास में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए छेड़छाड़ और दैहिक शोषण मामले की जांच चल ही रही थी. इसी बीच मंगलवार को गरियाबंद ब्लॉक के मरदाकला हाई स्कूल में एक और सनसनीखेज कांड सामने आया है. जिले में 24 घंटे के भीतर छात्राओं से छेड़खानी का यह दूसरा मामला है.
प्राचार्य रवि प्रकाश अंगारे स्कूल में शिक्षा की पाठशाला की जगह गंदी बात की पाठशाला में मशगूल हैं. छात्राओं को बैड टच और छेड़खानी कर अकेले में मिलने बुलाते हैं. इस घटना के बाद ग्राम पंचायत की महिला सरपंच सावित्री बाई के साथ परिजन और 20 से ज्यादा छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची. प्राचार्य की लिखित शिकायत की है.
कलेक्टर से शिकायत में बताया है कि 8 सितंबर को प्राचार्य ने छात्राओं से छेड़खानी और बदतमीजी की. आगे लिखा है कि इसके पहले भी कई छात्राएं इस करतूत का शिकार हो चुकी हैं. विरोध करने पर TC काटकर देने की धमकी देते हैं. छुट्टी के दिन भी प्राचार्य छात्राओं को बुलाता था. प्राचार्य के इस कृत्य से छात्राएं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहीं हैं.
प्राचार्य के खिलाफ FIR दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग की गई है. सप्ताह भर के बाद तालाबंदी कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. हालांकि इन आरोपों पर कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है.
जिले में 24 घंटे के अंदर छात्राओं से छेड़छाड़ का यह दूसरा बड़ा केस है. इस मामले में प्राचार्य रवि प्रकाश अंगारे ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है, वो सभी जांच के लिए तैयार है. जबकि इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत ने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है.