प्रियंका गांधी ने मोदी जी की गारंटी को चाइना माल की तरह बताया. उन्होंने कहा कि 15 लाख नहीं आए, देश में 45 सालों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और उनके उद्योगपति दोस्त मौज कर रहे हैं.
इससे पहले प्रियंका ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा के शासन में हिंसा का राज था, बस्तर आने से लोग डरते थे, निर्दोष आदिवासियों को जेल में डाला दिया जाता था. कांग्रेस सरकार ने यहां के लोग और किसानों को मजबूत करने का काम किया. प्रियंका ने ये बातें कांकेर में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में कही.
महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी के सपने को कांग्रेस ने साकार किया. जब पंचायती राज की बात हुई तो फैसला किया गया कि गांव की बात गांव में होनी चाहिए. गांव की जरूरतों के बारे में यहां के लोग ही जानते हैं. आज आपके हाथों में सत्ता है.
छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस पार्टी के विचारों पर काम कर रही है. यहां लोगों के लिए काम कर रही है. भरोसे को बनने में समय लगता है. भरोसा करने पर ये नजर भी आना चाहिए, तब भरोसा बनता है. मेरे पिता राजीव गांधी और सोनिया गांधी यहां कई बार आए, यहां के लोगों से मिले,उनके समस्याओं को करीब से जाना और उन्हें सुलझाने का पूरा प्रयास किया.
इंदिरा जी 1972 में बस्तर में आई थी, शायद आपने वो फ़ोटो देखी होगी जिसमें वह बस्तर की महिलाओं के साथ नाच रही थी. इंदिरा जी ने उस समय जो कहा था, भूपेश बघेल आज उसे पूरा कर रहे हैं. स्वामी आत्मानंद जी के नाम से आज प्रदेशभर में विद्यालय, महाविद्यालय खोले गए हैं.
यहां सरकार आपको आगे बढ़ाने का काम कर रही है. बस्तर बड़ा ब्रांड बन गया है. एशिया का सबसे बड़ा मिलेट प्लांट यहां है, इससे लोगों को रोजगार मिला, यहां दूसरी संस्कृति को थोपने का काम नहीं किया गया.
8 हजार करोड़ का एक हवाई जहाज खरीदते हैं, 20 हजार का नया संसद भवन बनाया, 27 हजार करोड़ का एक हॉल बनाया, मोदी जी के पास शान बढ़ाने के लिए पैसा है, गरीबों को देने के लिए कुछ नहीं है, देश की संपत्ति अपने उद्योगपति दोस्तों को सौंप रहे हैं.
देश भर में एक किसान एक दिन में 27 रुपए कमाता है. वहीं अडानी और उनके दूसरे उद्योगपति दोस्त एक दिन में 16 सौ करोड़ रुपए कमा रहे हैं. जाति जनगणना की बात करने पर मौन हो जाते हैं. हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में फिर से आएगी तो बिहार की तरह यहां भी जातीय जनगणना कराएंगे.
जगह-जगह जाकर कहते हैं मोदी की गारंटी, 15 लाख तो किसी को नहीं मिला. करोड़ों नौकरी भी किसी को नहीं मिली. किसानों की आमदनी भी दोगुनी नहीं हुई, छ्तीसगढ आकर कांग्रेस सरकार के काम का भी श्रेय लेकर जाते हैं.
पांच साल और इस सरकार को मौका दीजिए. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार फिर से आएगी तो 10 लाख आवास गरीबों को दिए जाएंगे. यहां इतना विकास हो रहा कि यहां से लोगों को कहीं नहीं जाना पड़ेगा. लोग यहां आएंगे.
कांग्रेस ने सबसे बड़ा काम आपको आपकी संपत्ति आपके हाथों में दी. किसान, गरीब, आदिवासियों को मजबूत किया. गौठान योजना से आवारा पशुओं की समस्या खत्म हुई, लोगों को रोजगार मिला. मोदी जी खोखली गारंटी देते हैं. 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हमारे देश में है.
इससे पहले प्रियंका ने जनरल गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से मिलीं, उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर बातें की और उनके साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने चरखा चलाकर सूत भी काता, माटी कला बोर्ड के स्टॉल में रंगाई भी की. प्रियंका गांधी सभा को संबोधित कर रही हैं.
नेताओं ने क्या कहा
- सीएम भूपेश बोले- कांग्रेस ने पंचायती राज को मजबूत किया, 15 साल तक रमन को मौका मिला लेकिन उन्होंने आदिवासियों की जमीन छीनने के अलावा कोई काम नहीं किया. न्याय के रास्ते पर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है. संस्कृति को बचाने का काम कांग्रेस कर रही है. हमने देवगुड़ी को सहेजने का काम किया. नगरनार प्लांट को बिकने नहीं देंगे. मोदीजी आप नहीं चला सकते तो राज्य सरकार को दीजिए हम चलाएंगे. बस्तर में रोजगार के लिए जमीन दी गई है. अडानी को प्लांट लगाने के लिए नहीं. पुरानी पेंशन लागू करेंगे. पुलिस पदोन्नति का अनुपात 40 फीसदी बढ़ाया, उप निरीक्षकों को इसका लाभ मिलेगा.
- डिप्टी CM सिंहदेव बोले- मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत लोगों का 25 लाख रुपए तक का इलाज हो रहा है. 14 मेडिकल कॉलेज खोले गए.
- PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में यहां कई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए, आज छात्राओं ने प्रियंका जी से अंग्रेजी में बात कीं. आबकारी मंत्री
- मंत्री रविंद्र चौबे बोले- पंचायती राज को अधिकार सबसे पहले राजीव गांधी के कार्यकाल में दिया गया. यहां सबसे पहले पेसा कानून लागू किया गया. पंचायती राज्य संस्थानों को सशक्त बनाने का काम किया.
- कवासी लखमा बोले- बस्तर में विकास दिवंगत राजीव गांधी की देन है. दो घंटे में किसानों की कर्ज माफी की गई, समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है. रमन की रतनजोत से डीजल बनाने वाली बात झूठी. भाजपा के लोग झूठ बोलकर जाते हैं. आज तक किसी को 15 लाख नहीं मिला. दो करोड़ नौकरी भी नहीं मिली.