कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 सितंबर गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर भिलाई आ रही हैं. वे यहां आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होंगी. इसके बाद 28 सितम्बर को मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा होने वाला है. जबकि 25 सितम्बर को राहुल गांधी का प्रस्तावित दौरा टल गया है.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय नेताओं का लगातार दौरा चल रहा है. इससे पहले राहुल गांधी नवा रायपुर में युवा सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं और अब प्रदेश की 98 लाख से ज्यादा महिला वोटर्स को साधने प्रियंका गांधी आ रही हैं.
भिलाई में बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस करने वाली है, जहां डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं को लाने की तैयारी चल रही है.
इस बार के चुनाव में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है. लिहाजा बड़ी आबादी पर कांग्रेस का फोकस है. जिसे ध्यान में रखकर महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने से पहले ही प्रियंका गांधी भिलाई के सम्मेलन में महिला वोटर्स के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं.
चुनाव आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में इससे पहले हुए विधानसभा चुनावों में महिला वोटर की संख्या पुरुषों के मुकाबले कम थी. लेकिन इस बार महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है.
प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या – 1.97 करोड़
महिला मतदाता – 98.5 लाख
पुरूष मतदाता – 98.2 लाख
दिव्यांग – 1.47 लाख
थर्ड जेंडर – 762 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या 30 हजार ज्यादा है. जो किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित महिलाएं बदल सकती हैं. जिसका सीधा सा मतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाएं किंगमेकर की भूमिका में रहेंगी.
दुर्ग जिला प्रदेश का VIP जिला माना जाता है. क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 5 मंत्रियों का गृह जिला दुर्ग ही है और अगर केवल दुर्ग संभाग की ही बात करें तो ये संख्या बढ़कर 6 हो जाती है. पाटन से CM भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा विधानसभा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, अहिवारा से गुरु रुद्र कुमार और डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया मंत्री हैं.
इसलिए यहां हो रहे सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. BJP लगातार सरकार को शराबबंदी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लेकर घेरने में लगी है. भिलाई में प्रियंका की रैली से महिला वोटर्स के बीच कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस साल चौथी बार छत्तीसगढ़ आएंगे. खड़गे का पहला दौरा नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में हुआ था. इसके बाद जांजगीर में उनकी सभा आयोजित की गई थी. यहां भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा अनुसूचित जाति वर्ग बहुल जांजगीर-चांपा जिले की सीटों को ध्यान में रखकर कराई गई थी. खड़गे का तीसरा दौरा राजनांदगांव जिले में हुआ था. यहां भी भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया था और एक अब एक बार फिर से भरोसे का सम्मेलन बलौदाबाजार जिले में आयोजित किया जा रहा है और यहां मल्लिकार्जुन खड़गे का चौथा छत्तीसगढ़ दौरा होगा.