छत्तीसगढ़ में आवास न्याय योजना की शुरुआत हो गई है. बिलासपुर में आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लाभार्थियों के खाते में राशि को ट्रांसफर किया है. इस मौके पर राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल ने लाभार्थियों से मुलाकात भी की है. साथ ही उनसे बात की बात की है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हमारी सरकार को बदनाम किया गया है. हमारी सरकार में सभी लोगों को आवास मिलेगा.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हम कांग्रेसी हैं, झूठे वादे नहीं करते हैं. नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं तो OBC वर्ग की बात करते हैं. कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराया था. उसमें हिंदुस्तान में किस जाति के कितने लोग हैं, यह हिंदुस्तान की सरकार के पास पड़ा हुआ है. नरेंद्र मोदी वह डाटा देश को नहीं दिखाना चाहते हैं. वह क्यों नहीं दिखाना चाहते हैं, तो कैमरा घूम जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को MLA और MP नहीं चलाते हैं. सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलाते हैं. यही लोग योजना को डिजाइन करते हैं. मैंने देखा कि इन 90 लोगों में से पिछड़े वर्ग के कितने लोग हैं. आप हिल जाओगे. 90 लोगों में से सिर्फ तीन लोग OBC के हैं. वह हिंदुस्तान के सिर्फ पांच परसेंट बजट को कंट्रोल करते हैं. ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हिंदुस्तान में सिर्फ पांच फीसदी OBC हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे है. इससे पता चल जाएगा कि कौन कितना है. इसके बाद देश सभी को भागीदारी देकर आगे चल पाएगा. मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी से पूछा कि आप जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं. BJP के सांसद कहते हैं कि हमसे कुछ पूछा नहीं जाता है. अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आती है तो हम जातीय जनगणना कराएंगे. साथ ही उनको उचित भागीदारी भी दूंगा.
वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि हम जनता की सरकार चलाते हैं. कर्नाटक में हमने चुनाव जीतने के बाद सारे वादे पूरे कर दिए. हम 15 लाख वाला झूठे वादे नहीं करेंगे. हमारा रिमोट कंट्रोल सभी के सामने चलता है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में 380 अंग्रेजी के स्कूल खोले. 42 हजार रिक्त पदों को भरा है. इसके साथ ही बेरोजगारों को राशि दी. दूसरी तरफ भी रिमोट कंट्रोल है. लेकिन हमने कैमरा के सामने दबाया है. वह चुपके से रिमोट कंट्रोल दबाते हैं, जब वह दबाते हैं तो गौतम अडानी को एयरपोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है. हम दबाते हैं तो किसानों के खाते में पैसे जाते हैं. वहीं, BJP दबाती है पब्लिक सेक्टर का प्राइवेटाइजेशन हो जाता है.
राहुल गांधी ने कहा कि हमने जैसे ही बटन दबाया तो हजारों करोड़ रुपए सीधे छत्तीसगढ़ के गरीब जनता के खातों में गए. उन्होंने कहा कि PM आवास योजना में हिंदुस्तान की सरकार की जो जिम्मेदारी है, उसके तहत छत्तीसगढ़ को जो राशि मिलनी थी, वो नहीं दिया गया है. PM आवास योजना के सात लाख हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ सरकार राशि देगी. राहुल गांधी ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ से दो-तीन वायदे किए थे. यह छत्तीसगढ़ को बदलने वाले थे. हमने ये वायदे किए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन वादों को पूरा नहीं कर सकती है. हमने जो किया, वो आपके सामने है.
इसके साथ ही CM भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने नारा दिया है कि नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान खोलना है. उन्होंने कहा कि बालोद बाजार में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आ रहे हैं. जल्द ही आचार संहिता लागू होने वाला है. 28 सितंबर को खरगे साहब आएंगे और किसानों के खाते में तीसरा किस्त जारी कर दी जाएगी.
CM भूपेश बघेल ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने कहा कि आवास योजना बंद हो गया है. लेकिन कांग्रेस इसे कभी बंद नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनगणना नहीं हो रहा है. आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हो रहा है. वहीं, राहुल गांधी ने अभी बटन दबाया और सभी हितग्राहियों के खाते में पैसे पहुंचने लगे. उन्होंने कहा कि अभी एक लाख के लोगों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा गरीब और आदिवासियों की बात करते हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र की सरकार हमें पैसा दे या न दें, लेकिन हम देंगे. राहुल गांधी लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. केंद्र की सरकार किसान का भला नहीं करने वाली है.
आज आवास के लिए हितग्राहियों के खाते में राशि चली गई है. दीपक बैज ने कहा कि BJP के नेता अगर टीवी देख रहे होंगे तो वह वेंटिलेटर पर चले जाएंगे. वहीं, इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राशि देगी. इस योजना के तहत कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा.