
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा गुरुवार को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. यहां राहुल ने कहा- “मोदी जी पार्लियामेंट में कहते हैं OBC वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत, मैं OBC हूं. सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी OBC नहीं पैदा हुए थे.”
राहुल बोले- “नरेंद्र मोदी जी तेली कास्ट में गुजरात में पैदा हुए थे. उनको उनकी कम्युनिटी को BJP ने साल 2000 में OBC बनाया. आपके प्रधानमंत्री OBC नहीं पैदा हुए, प्रधानमंत्री जनरल कास्ट पैदा हुए. वे पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वे OBC पैदा हुए. ये पूरी जिंदगी में जाति जनगणना नहीं करेंगे. जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करेगा.”
राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री की सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपए महीना है. सुबह उनको देखो एक सूट पहनेंगे 2-3 लाख का. फिर शाम को दूसरा सूट-शॉल पहनेंगे 4-5 लाख का. लंच में देखो नया सूट पहनेंगे, जूता पहनेंगे 3-4 लाख के. मतलब 7-8 लाख रुपए दिन के. ऐसे में 1 लाख 60 हजार रुपए महीना आ रहा है और खर्च कर रहे हैं 2-3 करोड़ रुपए, ये कहां से आ रहा है?
राहुल बोले- जब भारत जोड़ो यात्रा खत्म हुई तो लोगों ने कहा कि आपने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा तो कर ली, लेकिन जो बाकी राज्य छूट गए उनका क्या. इसके बाद हमने मणिपुर से न्याय यात्रा शुरू की. इसलिए हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान जारी रखी.
राहुल गांधी ने कहा 50 फीसदी लोग OBC, 23 फीसदी लोग दलित आदिवासी हैं. इसके बाद भी उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है. फिर भी ये लोग न तो ब्यूरोक्रेट हैं और न ही इनके हाथ में कोई अधिकार है, ऐसे में भारत कैसे जुड़ सकता है. 2 सौ कॉर्पोरेट में से टॉप मैनेजमेंट में न एक OBC है, न दलित है और न ही आदिवासी. दिल्ली में नब्बे अफसरों में महज 3 OBC हैं, एक आदिवासी, 3 दलित हैं.
73 फीसदी लोगों में सवर्ण गरीब भी हैं. अडाणी जी की कंपनी में भी गरीब, OBC, दलित-आदिवासी नहीं हैं. अगर मिल गया तो मैं जाति जनगणना की मांग नहीं करूंगा. मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी का एक नेता जातीय जनगणना की मांग उठा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट में OBC नहीं है तो क्या हुआ देश का PM तो OBC है.
जबसे मैंने यह मुद्दा उठाया है, मोदी जी कहने लगे हैं कि देश में अमीर और गरीब जाति है. अगर देश में अमीर, गरीब ही जाति है तो मोदी जी OBC कैसे बन गए.
ये 24 घंटे कहते हैं, मैं OBC हूं. मैं कहता हूं कि मोदी जी आप OBC नहीं आप जनरल कास्ट के हैं. इसलिए हम जानना चाहते हैं कि देश में किस जाति के कितने लोग हैं. ये सामाजिक न्याय की बात है. कांग्रेस इससे पीछे हटने वाली नहीं है.