हसदेव अरण्य क्षेत्र के घने जंगल में कोयला भंडार क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को कांग्रेस बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले ही इस मामले को भुना लिया जाए. राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान हसदेव अरण्य के प्रभावित गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे.
14 जनवरी को शुरू होने वाली यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा लगभग 1 महीने बाद छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकती है. संभावना है कि 18 फरवरी के आसपास यह यात्रा रायगढ़ से प्रदेश में प्रवेश करेगी. 5 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में बलरामपुर होते हुए राहुल सोनभद्र से उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में कुल 5 दिन तक रहेगी. इस यात्रा का छत्तीसगढ़ में अंतिम पड़ाव सरगुजा होगा. कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि सरगुजा और आसपास के क्षेत्र में यात्रा को लेकर बेहतर से बेहतर माहौल बनाया जाए. हसदेव अरण्य के प्रभावित गांवों में ग्रामीणों से राहुल गांधी की मुलाकात के बाद कांग्रेस अपने आंदोलन को व्यापक रूप दे सकती है.
राहुल गांधी की यात्रा ओडिशा से होते हुए रायगढ़ में प्रवेश करेगी. रायगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, कोरबा, अंबिकापुर, सूरजपुर और बलरामपुर ये वो 7 जिलें हैं, जहां से यात्रा गुजर सकती है. हालांकि अभी छत्तीसगढ़ के लिए फाइनल रोडमैप आना बाकी है.
राहुल की यात्रा लोकसभा से ठीक पहले हो रही है. ऐसे में यात्रा का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोकसभा की सीटों को कवर किया जाए. छत्तीसगढ़ की रायगढ़, जांजगीर, कोरबा और सरगुजा लोकसभा सीटों से यह यात्रा गुजर सकती है. वहीं देश भर में 100 लोकसभा सीटों पर राहुल यात्रा करने वाले हैं.