कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर मुश्किल में घिर गए हैं. उनके खिलाफ जयपुर की निचली अदालत में परिवाद पेश हुआ है. स्थानीय अधिवक्त विजय कलंदर ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पेश किया है. परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी के पीएम मोदी की जाति के खिलाफ दिए बयान से अलग-अलग वर्ग और समुदायों में अविश्वास का भाव पैदा हुआ है.
परिवाद में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में दिए गए बयान का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि पीएम मोदी जन्मजात OBC नहीं हैं. उनका जन्म OBC वर्ग में नहीं हुआ था.
उनके इस बयान को देश की शांति, सुरक्षा, एकता एवं अखंडता के खिलाफ बताया है गया है. परिवाद पर जयपुर महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-11 कोर्ट ने कार्यालय रिपोर्ट के लिए 23 फरवरी की तारीख दी है. इधर, छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक ने सरकंडा थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत दी है.
परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर खुद को कश्मीरी कौल पंडित बताते हैं, जबकि उनके दादाजी गैर हिन्दू परिवार के थे. अदालत पहले कई फैसलों में कह चुकी है कि पिता की जाति ही बच्चों की जाति होगी. जाति जन्म से होती है और उसे बदला नहीं जा सकता.
ऐसे में उन्होंने खुद की जाति छिपाकर बयान दिया है. जिससे परिवादी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए.
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा 8 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची थी. यहां राहुल ने कहा था- “मोदी जी पार्लियामेंट में कहते हैं OBC वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत, मैं OBC हूं. सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी OBC नहीं पैदा हुए थे.”
राहुल ने कहा था- ‘नरेंद्र मोदी जी तेली कास्ट में गुजरात में पैदा हुए थे. उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में OBC बनाया. आपके प्रधानमंत्री OBC नहीं पैदा हुए, प्रधानमंत्री जनरल कास्ट में पैदा हुए. वे पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वे OBC पैदा हुए. ये पूरी जिंदगी में जाति जनगणना नहीं करेंगे. जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी कराएगी.’
पीएम मोदी की जाति को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी सरकंडा थाने में शिकायत की है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. विधायक का आरोप है कि सार्वजनिक सभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की.
शिकायत में कहा गया है कि राहुल ने पीएम मोदी की जाति को लेकर भ्रम पैदा करने के लिए झूठी बातें कही. बीजेपी पर नफरत और हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया था. विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाला है. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में जुर्म दर्ज करने की मांग की है.
इस पर सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता का कहना है कि आवेदन मिला है. इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.