रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागदरहा में गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर ग्राम नागदरहा से एक पिकअप वाहन दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिये ग्राम दुर्गापुर जाने के लिए निकली थी. वाहन में गांव की करीब 20 से अधिक महिलाएं सवार थी. बताया जा रहा है कि पिकअप गांव के पुल के पास पहुंची ही थी कि वाहन चालक तेज गति पर नियंत्रण हो बैठा और फिर वाहन लहराते हुए पलट गई.
इस घटना में पिकअप में सवार महिलाएं व कुछ युवतियों को चोट आई है. अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई. वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत धरमजयगढ़ थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. घटना की जानकारी जैसे ही धरमजयगढ़ थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
सभी घायलों को सबसे पहले 2 एंबुलेंस के जरिए पहले धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां से एक युवती व पांच महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.