भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ में पहुंचने से पहले यहां भारी अव्यवस्था देखने को मिली. राहुल गांधी के सभा स्थल पर VIP गेट के पास एंट्री को लेकर कुछ नेताओं का सुरक्षाकर्मियों के साथ विवाद हो गया. इसके बाद रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में शामिल होने कई दिग्गज कांग्रेस नेता रायगढ़ पहुंचे, लेकिन VIP गेट पर कई नेताओं को एंट्री नहीं दी जा रही थी. सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रोका, जिसके बाद वे किसी तरह अंदर गए.
इसके बाद कई पूर्व विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों को भी रोका गया. इस स्थिति में कई कांग्रेस नेता अव्यवस्था पर भड़कते नजर आए. इस बीच रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक की भी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई और वे वहीं पर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह प्रकाश नायक को शांत कराया, जिसके बाद वे धरने पर से उठे.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को ओडिशा से रायगढ़ पहुंची. इस मौके पर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को फ्लैग हैंड ओवर किया. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर BJP और PM मोदी पर जमकर हमला बोला.
राहुल ने कहा कि मोदी जी खुद को OBC वर्ग का बताते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि वे गुजरात के तेली समुदाय के हैं. तेली जाति को गुजरात सरकार ने सन 2000 में OBC का दर्जा दिया था. राहुल गांधी ने इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, तब राजस्थान और मध्य प्रदेश कवर किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया था.