शुक्रवार-शनिवार देर रात रायपुर में एक शख्स की कार के अंदर जलकर मौत हो गई है. सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई. जिसके बाद युवक बाहर तक नहीं निकल पाया. कार के अंदर ही जिंदा जलकर चालक की मौत हो गई है. पूरी घटना धनेली धुसेरा मार्ग की है. माना थाने की पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
अधजली कार की नंबर प्लेट से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को मिला है. उसके बाद कार मालिक के परिजनों से संपर्क किया तो जानकारी सामने आई कि कार चंद्रशेखर सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था. पेशे से वह ट्रांसपोर्टर है.
पुलिस के मुताबिक कार ब्रिज से टकराकर सड़क के किनारे गिरी थी. इसी वजह से कार में आग लगी और यह हादसा हुआ. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 55 साल का चंद्रशेखर सिंह देवपुरी इलाके में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस किया करता था. देर रात घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है.