शहर के रेलवे स्टेशन में पहली बार बुधवार से एयरपोर्ट की तर्ज पर पिक एंड ड्राप की सुविधा शुरू हो गई है. यात्रियों को स्टेशन पर कार के लिए सात मिनट, दोपहिया और साइकिल के लिए पांच मिनट तक निशुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी. नया सिस्टम लागू करने के लिए पार्किंग का ठेका लेने वाली एजेंसी ने चारों गेट पर स्टील की ग्रिल लगा दी है. प्रयोग के तौर पर अभी बूम बैरियर की जगह लकड़ी की बल्ली लगाई गई है. ताकि गाड़ियों को रोका जा सके. ठेका एजेंसी एक हफ्ते के भीतर बूम बैरियर लगाने का काम भी पूरा कर लेगी. स्टेशन पर अब यात्री गेट नंबर 2 से इंट्री करेंगे और गेट नंबर एक से बाहर निकलेंगे.
इसके अलावा राजपूताना होटल और एक्सप्रेस-वे से प्रवेश और इंट्री दोनों की सुविधा दी गई है. तय समय से ज्यादा देर तक गाड़ी स्टेशन परिसर में रुकती है तो कार का 20 और मोटर साइकिल का 10 रुपए पार्किंग शुल्क देना होगा. रेलवे ने स्टेशन के मुख्य गेट की ओर पार्किंग के लिए 6 करोड़ का टेंडर जारी किया है. रायपुर स्टेशन में हर दिन करीब 300 कार और एक हजार से ज्यादा मोटरसाइकिल पार्क होती है. अभी ऐसी स्थिति है कि यात्रियों को लेने और छोड़ने वाले लोग कही भी अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. यही वजह है कि स्टेशन परिसर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे यात्रियों के साथ ही वहां आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही थी. यही वजह है कि रेलवे ने नियम में बदलाव किया है. नए नियम के बाद स्टेशन परिसर में नो पार्किंग में कार खड़ी की गई तो 100 और मोटर साइकिल के खड़ी करने पर ₹50 अतिरिक्त शुल्क वसूल किया जाएगा.
नई व्यवस्था से कुछ मिनटों के लिए आने वाले यात्रियों या उनके परिवारवालों को बेवजह पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा.
जानिए कितनी है पार्किंग फीस
घंटे साइकिल बाइक कार
2 5 10 20
6 5 15 30
12 10 20 40
24 15 30 60
*ऐसे काम करेगा नया सिस्टम*
• सभी गाड़ियों पर नजर रखने प्रत्येक बूम बैरियर पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
• वाहन चालकों को कंप्यूटरीकृत पार्किंग पर्ची देनी होगी, जिसमें प्रवेश करने का समय होगा.
• बूम बैरियर के दोनों ओर रेलवे हेल्प लाइन 139 और रेट लिस्ट बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा.
• आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि से संबंधित गाड़ियों को पार्किंग शुल्क में छूट