रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात पुलिस लिखे एक कार ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक कार की बोनट में फंस गया. कार चालक ने युवक को 500 मीटर तक घसीटता रहा.
दरअसल, यह मामला रायपुर के तेलीबंधा एक्सप्रेस वे का है. यहां सोमवार देर रात पुलिस लिखे एक कार ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी. आसपास के लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की तो चालक कार लेकर भागने लगा. गुस्साए लोगों ने पीछा कर कार का कांच फोड़ दिया. मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पहुंचकर चालक समेत कार को थाने लेकर गई.
बताया जा रहा है कि ठोकर के बाद युवक कार की बोनट में फंसा था. कार चालक ने 500 मीटर तक घसीटा लोगों के अनुसार कार चालक नशे में था और यह कार किसी पुलिस अधिकारी की बताई जा रही है. शहर में लगातार इस तरह की घटना हो रही है.