राजधानी रायपुर की पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी के बहाने एक व्यक्ति से 70 लाख की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने दिल्ली के नोएडा से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लायी है.
संजय नगर रायपुर के रहने वाले पीड़ित ने टिकरापारा थाने में FIR दर्ज करवाई कि रामकृष्ण वर्मा और पुनीत जोशी नाम के व्यक्तियों ने साल 2016 में उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. ठगों ने उसे पुरानी बीमा पॉलिसी के जगह पर नई बीमा पॉलिसी दिलाने की बात की थी.
साथ ही ठगों ने उसे रिटायरमेंट के समय मिलने वाले पैसों में अच्छे रिटर्न मिलने का झांसा दिया था. उसके बाद ठगों ने फर्जी कागज तैयार कर साल 2017 से 5 अलग-अलग बैंकों में 70 लाख रुपए ट्रांजेक्शन करवा कर पीड़ित से वसूल लिए थे. जब पीड़ित उनसे पैसे की वापस मांग की तो उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलते ही रायपुर SSP ने टिकरापारा पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट के अफसरों को आरोपियों की खोजबीन कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद रायपुर से पुलिस टीम को रवाना किया गया.
इस मामले में पुलिस ने NCR के नोएडा से रवि चौहान, मंजेश कुमार, मनोज कुमार शर्मा, दिव्या कुमार, ऋषभ चौहान, नीतीश कुमार, नीरज सिंह, तारक विश्वास, विनीत कुमार, मोनू, नजीम मंसूरी, रंजीत कुमार, मोहनीश बावनकर, अरुण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में आगे कई और खुलासे होंगे.