अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे लेकर रायपुर में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिरों के अलावा मॉल भी राममय हो गए हैं. मैग्नेटो मॉल में राम सेतु का दृश्य तैयार किया गया है. साथ ही सोने से बनी लंका भी बनाई गई है. वहीं बीटीआई मैदान में आयोजित हो रहे गोंडवाना महोत्सव की भी थीम राम मंदिर पर रखी गई है.
22 जनवरी को रायपुर में कई आयोजन होंगे इसमें गुढ़ियारी कोटा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के सामने 11 लाख दिए जलाए जाएंगे. साथ ही VIP रोड स्थित राम मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और पूजन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
लांभाडी स्थित मैग्नेटो मॉल में राम सेतु का दृश्य तैयार किया गया है, जिसमें भगवान श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान को दिखाया गया है. साथ ही इसमें राम सेतु बनाते वानर सेना दिखाई दे रही है. इसके अलावा सोने से बनी लंका को भी तैयार किया गया है. मॉल के अंदर पुष्पक विमान भी बनाया गया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है
मॉल मैनेजमैंट के संजीव तिवारी ने बताया कि मैग्नेटो मॉल परिवार भी इस उत्सव को सेलीब्रेट करने जा रहा है. 18 जनवरी को और भी डैकोरेशन किए जाएंगे, जिसमें राम दरबार के अलावा 20 फीट का धनुष बाण और अयोध्या मंदिर में जाते भगवान श्रीराम का दृश्य दिखाया जाएगा. 22 जनवरी को 3000 दीयों को भी जलाया जाएगा.
रायपुर में 5 जनवरी से BTI मैदान में आयोजित हो रहे गोंडवाना महोत्सव के मेन गेट को श्री राम मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है. इसके साथ अंदर मेन स्टेज को राम दरबार थीम पर डेकोरेट किया गया है. 40 कलाकारों ने मिलकर 8 दिन में मंदिर और राम दरबार को डिजाइन किया है.
बंगाल के कारीगरों ने इसे बनाने के लिए बांस, भगवा कपड़ा ,लकड़ी और थर्माकोल का इस्तेमाल किया है. राम मंदिर थीम पर बनाए गए गेट की साइज 40 फीट और लम्बाई 100 फीट है. राम दरबार स्टेज की साइज 60 बाई 40 फीट है.
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुढ़ियारी कोटा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के सामने 11 लाख दिए जलाए जाएंगे. इसके साथ ही लेजर शो और भव्य आतिशबाजी की जाएगी. वहीं 23 से 27 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा. यह आयोजन एक्स आर्मी फाउंडेशन और स्व पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से किया गया है.
रायपुर के VIP रोड स्थित राम मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और पूजन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दिन मंदिर की सजावट के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा. साथ ही संध्या बाद मंदिर प्रांगण में दीपक जलाए जाएंगे.