
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. लोकसभा की चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक ली. मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर मेरा आना हुआ है मुझे इस बात की प्रसन्नता है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जमाने और पुराने मध्य प्रदेश के जमाने में आना होता था. मुझे ऐसा लग रहा है कि अपने घर में ही हूं
CM मोहन यादव ने कहा कि, आज का छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. हमारी अपनी सरकार की जो मूल दृष्टि है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास के सभी क्षेत्रों में काम करने के लिए लगातार दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़े. ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ वायु की गति से आगे जा रहा है.
रायपुर लोकसभा की करीब एक घंटे चली बैठक में बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे. रायपुर लोकसभा के तहत आने वाली सीटों पर स्थिति को लेकर बात की गई. कांग्रेस के प्रभाव वाले बूथों को लेकर बात की गई. बताया गया कि उन हिस्सों में बैठक लेकर मजूबती से अभियानों की रूपरेखा बनाई जा रही है.
इस बैठक के बाद मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में मैंने अपने लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ और हमारे सभी वरिष्ठों के साथ मीटिंग की. राष्ट्रीय योजना के तहत क्लस्टर की मीटिंग लेने मुझे आना था. हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में पूरी दमदारी से जीत हासिल की है.
आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी ने संकल्प किया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाएंगे. हमारा रिकॉर्ड पिछले बार साढ़े 3 लाख मतों से जीतने का था. पूरा भरोसा है कि उससे कई गुना ज्यादा वोट से जीतेंगे.
2019 में रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को 348238 मतों से हराया था. सुनील कुमार सोनी को 837902 कुल मत मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को 489664 मत ही प्राप्त हुए थे.