छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को सीएम हाउस में गृह प्रवेश किया है. इससे पहले वो सरकारी गेस्ट हाउस पहुना में रह रहे थे. विधानसभा चुनाव के समय BJP ने वादा किया था कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने के बाद ही भाजपा का मुख्यमंत्री गृह प्रवेश करेगा.
दरअसल, सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज दोपहर भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश भर से भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे और उनके बीच मुख्यमंत्री ने गृह प्रवेश किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य मंच के करीब संतों के लिए अलग मंच बनाया गया था. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सबसे पहले संतों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच पर भगवान राम दरबार की बड़ी तस्वीर लगाई गई थी.
विधायक अनुज शर्मा ने रामचरितमानस की चौपाइयां गाकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सह प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी पहुंचे. मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम के दौरान आने वाले लोगों का तिलक लगाकर और फूलों की पंखुड़ियां छिड़क कर स्वागत किया गया.
CM हाउस में पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्र बजाए गए. दीवारों पर भी आदिम संस्कृति के पेंटिंग की झलक देखने को मिली. नए मुख्यमंत्री आवास का इंटीरियर भी आदिम संस्कृति को ध्यान में रखकर किया गया है. कई पेंटिंग और शोपीस ऐसे रखे गए हैं, जिनमें आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.