छत्तीसगढ़ के सभी सिंगल राजमार्गों को 4 साल के भीतर टू-लेन में परिवर्तित किया जाएगा. प्रदेश में सात नए रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे तथा सभी नगरीय निकायों में अटल चौक भी स्थापित किए जाएंगे. गुरुवार को विधानसभा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने विभाग की बजट मार्गों पर चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की.
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास के ध्येय वाक्य और हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल तक कांग्रेस शासनकाल में राजनीतिक भेदभाव क्यों होता रहा है.
साव ने कहा कि 2018 तक भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ ने जो उड़ान भरी थी उस पर कांग्रेस शासनकाल के 5 वर्षों में रोक लग गई थी लेकिन फिर से अब प्रदेश में विष्णुदेव की सरकार आ गई है. इसलिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के लिए तैयार है. क्योंकि सभी को भाजपा से ही विकास की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि PWD में रिक्त पड़े पदों की भर्ती के साथ ही पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.
रेलवे क्रासिंग पर मिलेगी लोगों को जाम से निजात
साव ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे रेलवे क्रासिंग हैं जहां पर लोगों को हमेशा जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है. ऐसे सात व्यस्ततम मार्गों पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके. इनमें मंदिर हसौद में वाल्टेयर लाइन तथा रायगढ़ में चक्रधर नगर समेत 7 स्थानों का चयन किया गया है.
जल जीवन मिशन का काम मिशन मोड पर
साव ने कहा कि प्रदेश के 49.99 लाख परिवारों को घर तक नल से पीने का साफ पानी पहुंचाने की योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. अब तक लगभग 39 लाख घरों तक पानी पहुंचाया जा चुका है. जल जीवन मिशन योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
22 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी खोलेंगे
पढ़ाई के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी की तर्ज पर प्रदेश के 22 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए बजट में 148 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
ये हैं प्रमुख घोषणाएं
- नए विधानसभा भवन के पास बनाएंगे 200 शासकीय भवन.
- 7 नए रेलवे ओवर ब्रिज के लिए 185 करोड़ रुपए.
- नवा रायपुर में लाइवलीहुड कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस.
- तेलघानी नाका चौक से प्लेटफार्म नंबर 7 तक अंडरपास.
- मंदिर हसौद के वाल्टेयर लाइन क्रासिंग में ओवरब्रिज.
- रायगढ़ के हावड़ा मुंबई मार्ग पर चक्रधर नगर में ओवरब्रिज.
- 101 बड़े पुल, 1 फ्लाईओवर, 2 सेप्रेटर, पांच ओवर अंडरपास.
- पंडरी-मोवा मार्ग पर फ्लाईओवर, रिंग रोड-2 में ओवर पास.
- जवाहर सेतु के तहत 9 पुल, 11 राज्यमार्ग का निर्माण और उन्नयन.