रायपुर में हुई झमाझम बारिश से शहर सहित आसपास के कई इलाके जलभराव से बेहाल है. हालत ये है कि इलाकों में 10 से 12 फीट पानी भर गया है. वहीं, SDRF की टीम ने मुजगहन गांव में फंसे 127 लोगों को रेस्क्यू किया है. जानकारी के मुताबिक अभी भी कई लोग फंसे हैं. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम बोट उतार दी है. फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है.
जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश से सेजबहार के धुसेरा नाला उफान पर बह रहा है, जिससे पानी गांव में घुस आया. गांव के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस लेकर SDRF की टीम ने क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान चलाया.
राजधानी रायपुर से सटे मुजगहन इलाके में SDRF की टीम ने 127 लोगों को रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि अभी भी करीब कई लोग फंसे हैं. सभी लोग भारी बारिश के चलते दौलत गांव में फंस गए थे. मौके पर प्रशासनिक अफसर समेत SDRF की टीम मौजूद है. साथ ही प्रशासन और SDRF की टीम इलाके में सर्च और बचाव कार्य कर रही है. इधर, शहर में भाठागांव, काटाडीह सहित कई इलाकों में भी जलभराव जैसी स्थिति है.