महादेव ऑनलाइन एप के बड़े बुकी को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे शनिवार को रायपुर पुलिस लेकर पहुंची. रायपुर में नवीन बत्रा के खिलाफ अपराध दर्ज है. ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई के बाद से नवीन लगातार फरार चल रहा था.
पिछले दिनों लोगों की व्यक्तिगत पहचान संबंधी दस्तावेज लेकर फर्जी खाते खुलवाने वाले गैंग के आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद नवीन बत्रा का नाम सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी. आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने तीन दिन की रिमांड में लिया है. पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं.
आरोपित नवीन बत्रा शंकर नगर को बत्रा कोचिंग का संचालक था. 2014-15 के बाद से वह सट्टे की लाइन में गया. क्रिकेट मैच में लाइन लेने का काम उसने शुरू किया. इसके बाद वह महादेव और अन्ना रेड्डी से जुड़ गया. करोड़ों की आइडी लेकर पैनल का संचालक करने लगा.
मामले का राजफाश करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपित नवीन बत्रा गोवा में रहकर महादेव एप के तीन पैनलों को संचालित कर रहा था. पिछले दिनों फर्जी बैंक खाते खोलने वाले गैंग के गिरफ्तार शातिर आरोपितों से पूछताछ में नवीन बत्रा द्वारा खाते किराए पर लेकर उसमें फर्जी तरीके से लेनदेन करने की जानकारी मिली थी.
बताया जा रहा है कि नवीन बत्रा महादेव एप के फरार आरोपित सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से सीधे संपर्क में था. पिछले दिनों दुबई में हुई सक्सेस पार्टी में भी शामिल होने दुबई भी गया था. साथ ही आरोपी नवीन बत्रा फरार आरोपित शिमर्स क्लब संचालक नितिन मोटवानी उर्फ चीकू समेत मौदहापारा निवासी युसुफ पोट्टी के भी संपर्क में था. पुलिस ने आरोपित के पास से दो लैपटाप, चार मोबाइल और 10 बैंक पासबुक समेत करोडों की सट्टा-पट्टी लिखे हुए रजिस्टर बरामद किए हैं.
गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में महादेव एप से जुडे करीब 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से साढ़े ₹14 लाख नकदी, 53 नग मोबाइल फोन, 250 बैंक खाते, सात नग पासबुक, 50 एटीएम, 50 चेक बुक, 05 लैपटाप, दो नग कंप्यूटर सिस्टम, अलग-अलग कंपनियों के करीब 100 से ज्यादा सिम कार्ड समेत तीन नग डायरी जब्त की गई है.
ऑनलाइन सट्टा संचालित करते तीन अंतरराज्यीय सहित चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित गंज मैदान में आनलाइन सट्टा संचालित करते पकड़ा गया. तीन आरोपित मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. मोबाइल फोन एवं लैपटॉप के माध्यम से सेटअप तैयार कर सट्टा का संचालन कर रहे थे.
आरोपितों के कब्जे से 19 नग मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, चार बैंक पासबुक, 2 एटीएम कार्ड सहित सिम जब्त की गई है. पुलिस ने मुंगेली निवासी अखिलेश ठाकुर और नागपुर के कुणाल इलमकर, अक्षय मोकलकर, यश संतोष राव बोबडे को गिरफ्तार किया गया है.