रायपुर में फिर एक बार एक नाबालिग से गैंगरेप हुआ है. इस बार मल्टी-लेवल पार्किंग में हुई है. बड़ी बात यह है कि इस मल्टी लेवल पार्किंग में ASP दफ्तर भी है. बताया जा रहा है कि नाबालिग से उसके ही ब्वॉयफ्रेंड के दोस्तों ने दुष्कर्म किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गैंगरेप के सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल की लड़की रायपुर के पास के एक गांव की रहने वाली है. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसके दोस्तों से मिलने के लिए जय स्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि लड़की का बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर किसी काम से चला गया था. इस बीच वहां मौजूद युवकों ने लड़की से दुष्कर्म किया. इससे करीब 20 दिन पहले रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में भी दो बहनों के साथ गैंगरेप हुआ था.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रेप के आरोपी इसी पार्किंग में ठेका का काम संभालते हैं. लड़की को अकेला पाकर आरोपी उसे गार्ड रूम में ले गए और फिर दुष्कर्म किया. वारदात के बाद युवती ने गोल बाजार थाने में जाकर घटना की जानकारी दी.
नाबालिग से गैंगरेप की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक 35 साल का अविनाश बहरा अरविन्द नगर का रहने वाला है. वहीं 31 साल का सिकंदर जैन कांकेर का रहने वाला है. इसके अलावा तीसरे आरोपी का नाम गौरव राज है.