छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर अब पूरी तरह से खुल गए हैं. एक के बाद एक प्रदेश सरकार भर्तियों का आदेश जारी कर रही है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. जानकारी के अनुसार 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी. वहीं 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी. भर्ती के लिए 6 मई से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे. इसके साथ ही भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा की तारीख व्यापमं अलग से जारी करेगा.
वहीं बिजली विभाग, जल संसाधन, वन विभाग समेत विभिन्न विभागों और जिलों में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश में चयन व नियुक्ति की प्रक्रिया जारी रखने के बाद बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी किया था. अब नई भर्तियां और पहले से अटकी नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है.
विभाग ने सरगुजा और बस्तर के लिए व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में भर्ती करने का निर्णय लिया है. इनमें वाणिज्य के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पद शामिल हैं.
स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया है. साल 2021 प्रदेश में 26 साल बाद शिक्षकों की सीधी भर्ती का साक्षी बना, यह इतिहास मुख्यमंत्री ने रचा है.
पदनाम रिक्त संख्या योग्यतासहायक शिक्षक 6,285 12वीं उत्तीर्ण, डीएलएड व टीईटी शिक्षक 5,772 स्नातक, बीएड व टीईटी व्याख्याता 432 स्नातकोत्तर, बीएड
व्यापमं के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. व्यापमं की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया जा रहा है. इसमें विस्तृत जानकारी मिलेगी. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर छह मई 2023 को प्रातः 10 बजे से आनलाइन भर सकेंगे. आवेदन का कोई शुल्क नहीं लगेगा. विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकरी https://vyapam.cgstate.gov.in एवं https://eduportal.cg.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन देखे जा सकते हैं.