राजधानी रायपुर से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद हत्यारे पति ने पत्नी की लाश को दीवान (बिस्तर) में छिपाकर कर रख दिया और उसी लाश के साथ सोता था. पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि हत्यारे पति ने दो दिन पहले वारदात को अंजाम दिया था. दो दिन बाद जब लाश से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो महिला की हत्या का पता चला. पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुरानी बस्ती थाना के CSP राजेश चौधरी ने बताया कि टिकरापारा थाने में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि इस महिला की हत्या उसके पति ने की है. हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.