अगस्त का महीना समाप्त होने वाला है और इसके बाद सितंबर शुरू होते ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. शुभ खरीदारी के लिए आम उपभोक्ताओं के साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर को जिस गणेश पक्ष का इंतजार रहता है, उसे शुरू होने में अब माह भर से भी कम समय बचा है.
बताया जा रहा है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा गणेश पक्ष के लिए अभी रणनीति बना ली गई है. इसके तहत उपभोक्ताओं को आकर्षक आफर के साथ ही उपहार भी मिलेंगे. दोपहिया कंपनियों के साथ ही मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्युंडई मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के साथ ही मर्सीडीज, ऑडी जैसी कंपनियां भी ऑफर निकालने वाली है. राडा के सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि कंपनियों द्वारा अभी से त्योहारी सीजन की तैयारियां की जा रही है. उपभोक्ताओं को आकर्षक आफर का फायदा मिलेगा.
कार कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के लिए एक्सचेंज के साथ ही कॉरपोरेट छूट दी जाएगी. इसके साथ ही विभिन्न मॉडलों में 60 हजार तक का फायदा दिया जाएगा. साथ ही शासकीय कर्मियों व किसानों के लिए अलग से आफर दिए जाएंगे. उपभोक्ता भी इन ऑफरों को काफी पसंद करते हैं. कुछ कंपनियों द्वारा तो उपहार योजनाओं की भी तैयारी की जा रही है.
दोपहिया कंपनियों द्वारा न्यूनतम डाउन पेमेंट पर कम से कम ब्याज दर में गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही दोपहिया में भी एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी आकर्षक आफर निकाले जा रहे है.
अब त्योहारी सीजन आते ही उपभोक्ताओं को कार-बाइक के नए नए मॉडल भी मिलेंगे. उपभोक्ताओं द्वारा भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
त्योहारी दिनों में लोगों को अपनी मनपसंद गाड़ियां मिल सके, इसके लिए ऑटोमोबाइल कारोबारियों द्वारा त्योहारी मांग को देखते हुए अभी से डेढ़ गुना स्टॉक मंगाया जा रहा है,ताकि त्योहारी दिनों में लोगों को उनकी मनपसंद कार व बाइक मिल सके. कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह काफी ज्यादा कारोबार की उम्मीद बनी हुई है.