लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर में बीजेपी ने महापंचायत का आयोजन किया. इसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री केएम पाटील शामिल हुए. इस दौरान ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया. साथ ही योजनाओं के हितग्राहियों को राशि वितरण भी की गई.
सम्मेलन में जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच शामिल हुए.
*ग्राम पंचायतों को 9 थीम पर किया गया सम्मानित*
• थीम-1. गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत के लिए नागम ग्राम पंचायत, जिला सरगुजा
• थीम-2. स्वस्थ ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत सांकरा, जिला धमतरी
• थीम-3. बाल हितैषी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत निलजा, जिला रायपुर
• थीम-4. जल की प्रचुरता के लिए ग्राम पंचायत बाघनदी, जिला राजनांदगांव
• थीम-5. स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत जोंकबाला, जिला जशपुर
• थीम-6. आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत अजवाल, जिला बस्तर
• थीम-7. सामाजिक रूप से सुरक्षित ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत पिकरीपारा, जिला बालोद
• थीम-8. सुशासन ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत खडगवांकला, जिला सूरजपुर
• थीम-9. महिला हितैषी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत कुथरेल, जिला दुर्ग
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बस्तर एवं सरगुजा संभाग की अनुसूचित क्षेत्रों की 600 पंचायतों में कंप्यूटर के लिए 3 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. वहीं PM आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए किस्त की राशि ट्रांसफर की गई.
आवास निर्माण के लिए कुल 15 हजार 714 हितग्राहियों को 49 करोड़ 21 लाख रुपए बैंक खातों में दिए गए. पंचायत स्तर पर युवाओं को सशक्त बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से 833 ग्राम पंचायतों को राशि दी गई. ज्ञानोदय वाचनालय की स्थापना के लिए ₹25 करोड़ दिए गए.
नक्सल प्रभावित गांवों तक बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नियद नेल्लानार योजना प्रारंभ की गई है. नियद नेल्लानार का मतलब ‘आपका अपना गाँव’ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुरू किए गए 14 नए कैंपों की 5 किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
नियद नेल्लानार, की परिसंकल्पना को साकार करने के लिए सुकमा जिले के कोंटा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया गया. ग्राम पंचायत बगड़ेगुड़ा, कैम्प परिया, ग्राम पंचायत दुलेड़, कैम्प – दुलेड़, ग्राम पंचायत एलमागुण्डा, कैम्प मुकराजकोण्टा, ग्राम पंचायत चिमलीपेटा, कैम्प टेकलगुड़ेम एवं पूवर्ती, ग्राम पंचायत पोटकपल्ली, कैम्प – शालातोंग, एवं ग्राम पंचायत सिलगेर, कैम्प – सिलगेर के सरपंचों को सम्मानित किया गया.