रायपुर के DKS सुपर स्पेशियल्टी सरकारी अस्पताल में नर्स डांस कर रही हैं. ड्यूटी के समय सोशल मीडिया पर इतराते हुए रील्स बना रही हैं. मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया पर रील्स देख रही हैं. सोमवार को एक ऐसे ही केस के सामने आने से अस्पताल की किरकिरी हुई है. अब काम के वक्त डांस करने वाली 3 नर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है.
दरअसल ये सारा बवाल सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए डांस वीडियो की शिकायत से जुड़ा है. शिकायत के बाद पता चला कि अस्पताल में नर्स एमरजेंसी सर्विस छोड़ नाचने-वीडियो बनाने में समय बिता रहीं हैं. शिकायत के साथ वीडियो भी हॉस्पिटल के बड़े अधिकारियों तक पहुंचा. इसमें वाय दिस कोलावेरी डी गीत पर नर्स डांस कर रही हैं.
ये नर्स एक मेडिकल मशीन पर बैठी हैं, जहां जांच के लिए मरीज को लाया जाता है उसपर बैठक ये डांस कर रही हैं. एक और वीडियो में देखा गया कि पैरों की चप्पल, नेल पेंट, हाथ के मेडिकल ग्लब्स, इंजेक्शन में लगने वाली दवाएं लेकर ये नर्सेस वीडियो बना रहीं हैं. बैकग्राउंड में गीत बज रहा है फिरता रहूं दरबदर मिलता नहीं तेरा निशां. जब ये वीडियो बन रहा होगा जरूर किसी मरीज का परिजन इन नर्सेस को दरबदर ढूंढ रहा होगा.
पता चला कि नर्सेस एक दो दिन नही बल्कि करीब-करीब हर रोज सोशल मीडिया पर अपने लटके-झटकों के वीडियोज पोस्ट कर रहीं थीं. DKS अस्पताल प्रबंधन के पास जब वीडियो पहुंचे तो इसे अनुशासन हीनता का मामला माना गया. प्रबंधन ने वीडियो में दिख रहीं दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर को हटा दिया है. हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉक्टर शिप्रा शर्मा ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस में इस तरह से वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है. हमने तीनों नर्सों पर कार्रवाई की है.