ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर पुलिस ने आठ महीने के भीतर हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के ठगों के 300 सिम बंद करा चुकी है. इनमें पश्चिम बंगाल के 120, राजस्थान के 95 और हरियाणा के मेवात के 85 सिम शामिल हैं. इनके अलावा लगभग 200 सिम को बंद कराने की प्रक्रिया जारी है.
इतना ही नहीं, पुलिस ने ठगों के बैंक खातों को ब्लॉक करने और उनमें लेन-देन रोकने के लिए संबंधित बैंकों को ई-मेल भी कर दिया है. पुलिस के अनुसार ज्यादातर ठग अपने राज्य के सिम का उपयोग नहीं करते, ताकि वे जल्दी पकड़ में न आएं. वे एक साथ कई सिम का उपयोग करते हैं और झांसे में आने वाले लोगों से अलग-अलग नंबरों से बात करते हैं.
पुलिस के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ठगी की घटनाएं रोकने के लिए पिछले साल ठगों के सिम और खाते ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं. उसी के बाद पिछले साल ठगों के 300 नंबर को ब्लॉक करने भेजा गया. इस साल आठ माह में 500 से ज्यादा फोन नंबर भेजा गया है. इसकी प्रक्रिया चल रही हैं. हालांकि अब तक इतने सिम ब्लाक कराए जाने के बाद भी ठगी की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ठग रोज नए-नए मोबाइल नंबरों से फोन कर ठगी कर रहे हैं.
ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 में फोन कर शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा 0771-4247107 और 9479191019 पर वाट्स एप भी कर सकते हैं. या फिर www.cybercrime.gov.in में भी ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है. शिकायत मिलने के बाद तुरंत ट्रांजेक्शन रोकने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 24 घंटे के भीतर पुलिस केस दर्ज कर लेती हैं.
पुलिस ने अब तक अलग-अलग जगह से ठगों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपिताें को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इनके पास अलग-अलग व्यक्ति के बैंक खाते, मोबाइल नंबर मिले हैं. ठग किराए पर नंबर लेते हैं इसके बाद आसानी से खातों में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं.
ज्यादातर इस तरह के मामले आते हैं :
- फेसबुक में दोस्ती फिर गिफ्ट भेजने का लालच.
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड केवायसी अपडेट करवाने के नाम पर ठगी.
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या बंद करने का झांसा.
- अश्लील वीडियो काल ठगों का नया हथियार.
- लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी.
ठगी से बचने के तरीके :
- किसी का भी वीडियो कॉल उठाने से पहले कैमरे पर अपना अंगूठा रख कैमरे को ढक लें. पहले सामने वाले को देख लें तब अपना चेहरा किसी को दिखाएं.
- कोई भी एप आप प्ले स्टोर से या एप स्टोर से ही डाउनलोड करें.
- अपने जरूरी कागजों को डिजी लाकर एप में ही रखें.
- कभी भी सरल पासवर्ड न बनाएं. खासकर अपनी शादी की सालगिरह, जन्मदिन की तारीख आदि को पासवर्ड न बनाएं.
- .apk की फाइलें कभी डाउनलोड न करें. इससे आपका डाटा हैक हो सकता है.
- बच्चों को गेम खेलने के लिए अपना फोन न दें, जिसमें आपके गूगल पे, फोन पे आदि हो.
- सबसे बड़ी बात कभी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड को फोटो तक भी जल्दी न दें.
रायपुर के साइबर प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया की आरोपितों के पकड़े जाने और ठगी में उपयोग हो रहे मोबाइल नंबर का पता कर उन्हें कंपनी में भेजकर बंद करवाया जा रहा है. आठ महीने में 300 सिम कार्ड बंद करवाए गए हैं. इन नंबरों से ठगों ने वारदात की थी. वहीं लोगों की शिकायत में मिलने वाले नंबर को भी बंद करवाया जाता है.