रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महाकुंभ का आयोजन किया गया. इस BJP किसान मोर्चा की ओर से किए गए आयोजन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार से खेती के बजट की तुलना करते हुए कहा कि, 2014 से हमने 5 गुना बजट बढ़ाया है. साथ ही सोलर एनर्जी की बात करते हुए कहा कि, जल्द किसानों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी.
वे वायु सेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से रायपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद रक्षा मंत्री रायपुर एयरपोर्ट से निकलकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निवास मौलश्री विहार गए.
राजनाथ सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में 100 दिन में ही विकास पटरी पर लौट आया है. बीच में 5 साल के लिए कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अब तेजी से आगे जाएगा. शहीद और वीरों की जन्मभूमि पर किसानों से बात करने का सौभाग्य मिला है.
छत्तीसगढ़ को मैं अच्छी तरह जानता हूं. छत्तीसगढ़िया संस्कृति से मैं अच्छी तरह परिचित हूं. यह प्रदेश किसानों का गढ़ है. अगर प्रदेश का भाग्य बनाना है तो किसानों के भाग्य को बनाना होगा. छत्तीसगढ़ की जनता के सामर्थ्य पर हमें पूरा विश्वास है. कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि, मैं भी गांव का रहने वाला हूं. किसान ही धरती से सोना पैदा कर सकता है. गांव, गरीब और किसान… झुग्गी-झोपड़ी का इंसान.. माताओं-बहनों का सम्मान हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है. इनका उत्थान होना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने जिस तरह की नीतियां बनाई है उससे देश की 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से बाहर आ गई है. इस बार मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाइए एक भी झोपड़ी नहीं रहने देंगे. सबको पक्का मकान मुहैया कराएंगे. हर घर में नल से जल मिलेगा.
छत्तीसगढ़ की जनता ने सत्ता परिवर्तन कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है. छत्तीसगढ़ में किसानों को हम मिट्टी के स्वास्थ्य का कार्ड मुहैया कराएंगे. SOIL हेल्थ कार्ड से किसान समझ पाएगा कि उसकी मिट्टी में किस चीज की कमी है.
एक बोरी यूरिया खाद की कीमत यहां 300 रुपए है. वहीं अमेरिका में इसकी कीमत 3000 रुपए है. मोदी की गारंटी है किसी भी कीमत में किसानों की परेशानी नहीं बढ़ने देंगे. छत्तीसगढ़ में जो मोटा अनाज पैदा होता है उसे मोदीजी ने श्री अन्न कहा है.
खेती का बजट 2014 से पहले 25 हजार करोड़ रुपए था. अब मोदीजी ने खेती का बजट 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए कर दिया है. फसल बीमा योजना को लागू किया गया. कांग्रेस गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1040 रुपए दे रही थी. हम 2125 रुपए प्रति क्विंटल देंगे.
छत्तीसगढ़ से BjP सरकार मोटा अनाज खरीदकर विदेश में एक्सपोर्ट करेगी. कैसे किसान समृद्ध हो सकता है उसकी जानकारी किसान समृद्धि केंद्र से मिलेगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि, BJP सरकार सोलर लाइट की व्यवस्था कर रही हैं. सूर्य से बिजली बनाई जाएगी. 300 यूनिट तक की बिजली किसानों के लिए फ्री कर देंगे. आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. डबल इंजन की सरकार ही वादा पूरा कर सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी को देश की माताओं-बहनों के सम्मान का ख्याल है. क्या किसी ने पहले शौचालय बनाने का सोचा था? लिए माताओं-बहनों को बाहर ना जाना पड़े यह किसी ने सोचा था क्या? इस तरह की संवेदनशीलता सिर्फ प्रधानमंत्री मोदीजी के अंदर है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी किसान लोगों की पार्टी है. किसान के लिए कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा. किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए तरह तरह के उपाय BJP ने किए हैं.
मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा किया उसपर हम खरा उतर रहे हैं. ढाई महीने में ही BJP सरकार ने कई बड़े फैसले ले लिए हैं. 18 लाख आवास का फैसला पहली कैबिनेट में ही ले लिया गया था. 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण हुआ और 14 दिसंबर को हमने यह फैसला ले लिया.
2 साल का बकाया बोनस भी 12 लाख से ज्यादा किसानों को हमने दे दिया है. अटलजी के जन्मदिन 25 दिसंबर को हमने 3716 करोड़ रुपए हमने ट्रांसफर कर दिए. 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हमने धान खरीदी की है. अंतर की राशि भी 12 मार्च को एकमुश्त दे दी जाएगी.
कार्यक्रम को डिप्टी CM अरुण साव ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब, किसान उत्साह के साथ प्रदेश की बेहतरी का रास्ता देख रहे हैं. जब से विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार बनी है लोगों की बेहतरी के काम हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब और किसानों की चिंता कर रहे हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में गांव, गरीब, किसानों की चिंता नहीं की. इनकी चिंता किसी ने की तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.
साव ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व जब सरकार बनी तो उन्होंने गांवों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की. इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसानों के नेता हैं. इनके रक्षा मंत्री रहते किसी देश की ताकत नहीं है कि कोई हमारी तरफ आंख उठाकर भी देख ले. उन्होंने कहा कि BJP की सरकार किसानों, गरीबों की सरकार है.
जब-जब BJP की सरकार बनती है, मेहनत से काम होता है. किसान पहले सूदखोरों के चक्कर में पड़े रहते थे. जब अटल जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने किसानों के हाथ पर किसान क्रेडिट कार्ड देकर उन्हें ताकत दी. फसल बीमा पहले कहीं नहीं था, इसे लागू करके किसानों के हित को सुरक्षित करने वाली भी BJP की सरकार है.
BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू ने बताया कि किसान महा सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों का संबोधन होगा. प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है, जिसका लाभ सीधे किसान भाइयों को हो रहा है.
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर सेठ-साहूकारों के चंगुल से किसानों को मुक्ति दिलाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है. सरकार बनते ही किसानों के हित में बड़े फैसले लिए गए. वादे के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 13 लाख किसानों के खाते में 3, 716 करोड़ रुपए 2 साल के बकाया बोनस के तौर पर सीधे जमा किए गए.