छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इस बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया है. ये दुनिया में पहली बार हुआ है, जब सरकार के तंत्र के तहत इतना बड़ा घोटाला हुआ है.
रायपुर पहुंचे पायलट ने गुरुवार को कहा कि, राहुल गांधी ने जैसा कहा कि यह वसूली का तंत्र बन गया है. अगर खाते सीज होने चाहिए तो भाजपा के होने चाहिए. केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सीज कर रही है, ये बेमानी है. उन्होंने कहा कि, इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा की जो नीति और नीयत में फर्क है, वो उजागर हुआ है.
सचिन पायलट ने कहा कि, आज चुनाव का समय आया, तब भाजपा जानबूझकर बदले की भावना से कांग्रेस कमजोर करने का काम कर रही है. कांग्रेस एक प्रमुख विपक्षी दल है. केंद्र की सरकार लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने कर रही है.
उन्होंने कहा कि, भारी मात्रा में पैसों को जब्त करना, 32 साल पुराने आयकर प्रकरण का कोई केस थमा देना. बहानेबाजी कर आर्थिक रूप से कांग्रेस पार्टी को एक प्लेयिंग फील्ड न देना. यह आचार संहिता का और नैतिकता का उल्लंघन है. इस तरह प्रतिशोध की भावना से काम करना लोकतंत्र को कमजोर करने के बराबर है.
पायलट ने कहा कि, इस भाजपा सरकार में कुछ सालों में ही अमीर और अमीर बन गए हैं, जबकि मिडिल क्लास के लोग गरीब हो गए हैं. सरकार ने गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया. अब चुनाव से ठीक पहले गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल पर कुछ पैसे कम कर रही है. 9 साल तक गरीबों की जेब पर डाका डालने के बाद वोट लेते समय इस तरह की चीजें कर रहे हैं, तो जनता समझ जाएगी.
पायलट ने कहा कि, देश में स्वतंत्र पारदर्शी चुनाव करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि इस प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए.
भूपेश बघेल को टिकट मिलने के विवाद पर प्रदेश प्रभारी पायलट ने कहा कि, हर सीट पर कई दावेदार हैं, पार्टी एक व्यक्ति को ही टिकट दे सकती है. इसलिए कई बार चुनाव के समय नाराजगी सामने आती है. कोई पार्टी अनुशासन से बाहर टिप्पणी करेगा तो कार्रवाई होगी. जहां तक शिकायतों की बात है तो मैं सबकी बात सुनूंगा.
पायलट ने कहा कि, कुछ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. चंद सीटों पर घोषणा बची है. CEC का मंथन हो चुका है और जल्द बचे नामों पर कांग्रेस सूची जारी करेगी. प्रत्याशियों का प्रचार बढ़ियां चल रहा है. इस बार परिणाम अप्रत्याशित आने वाले हैं.
रायपुर पहुंचने पर पायलट के सामने एयरपोर्ट पर ही कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. पायलट के स्वागत में पहुंचे कार्यकर्ताओं-नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पायलट के साथ PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज (21 मार्च) से 2 दिवसीय प्रदेश दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. रायपुर और जांजगीर-चांपा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. इसलिए यहां खास फोकस रहने वाला है. वहीं, बिलासपुर सीट से प्रत्याशी के नाम का इंतजार है. ऐसे में पायलट यहां प्रत्याशी के नाम को लेकर उनकी नब्ज टटोलेंगे.
सचिन पायलट एयरपोर्ट से सीधे जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे. शाम को यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. चुनावी तैयारियों को लेकर नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. फिर जांजगीर से बिलासपुर जाएंगे और यहीं नाइट हाल्ट करेंगे.
दूसरे दिन 22 मार्च को पायलट सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. सुबह 11.30 बजे राजीव भवन में वे रायपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट का यह पांचवां दौरा है. इससे पहले पायलट न्याय यात्रा की तैयारियों के जायजा लेने और न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे.