रक्षाबंधन का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन शेष है और ऐसे में राखियों का बाजार भी सज गया है. राखियों के बाजार के साथ ही सराफा संस्थानों में सोने-चांदी की राखियां व आकर्षक उपहार आए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर गोलबाजार, गुढ़ियारी, टिकरापारा, आमापारा सहित कई क्षेत्रों में राखी के संस्थान भी सजने शुरू हो गए हैं और खरीदारी बढ़ने लगी है.
राखी बाजार में इस बार तरह-तरह की राखियां आई हुई है. सबसे ज्यादा चर्चा इस वर्ष भी कार्टून राखियों को लेकर है और ये राखियां आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है. वैसे तो रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और सभी भाई-बहन एक दूसरे से अटूट प्रेम करते हैं. लेकिन बड़ी बहनों को अपने छोटे भाइयों से ज्यादा प्रेम रहता है और उनके लिए कार्टून वाली राखियां स्पेशल होती है. बहनें अपने प्यारे से भाई के कलाई में कार्टून वाली राखियां बांधना ज्यादा पसंद करती है.
इसके साथ ही गुलाब के डिजाइन वाली राखी, रेशम की राखी की भी काफी चर्चा है. इसमें बाल गोपाल कृष्ण की राखी, हनुमान की राखी, छोटा भीम, मोटू-पतलू की राखी भी मिल रही है. इन राखियों की रेंज ₹50 से लेकर ₹400 है. कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष राखी में पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा कारोबार की उम्मीद है.
सराफा संस्थानों में इन दिनों चांदी की राखियां आई हुई है. ये राखियां ₹300 से लेकर ₹2000 तक उपलब्ध है. इसके साथ ही बहनों को उपहार देने के लिए तीन चांदी के सिक्कों का सेट बाक्स में आया हुआ है. इसकी कीमत ₹1100 है. कारोबारी ने बताया कि चांदी की राखियों के साथ ही उपहार काफी पसंद किए जा रहे है, ये सभी लोगों के बजट में भी उपलब्ध है.
सराफा संस्थानों में सोने की राखियां भी उपलब्ध है. सोने के राखियों की रेंज भी ₹1000 से शुरू है. इसके साथ ही उपहार के लिए सोने के टॉप्स भी ₹6000 में उपलब्ध है.