छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दी है. पिछले 2 दिन में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके साथ ही रात में ठंड कम हुई है. अगले 48 घंटे में पारा 2 डिग्री और ऊपर जाने की संभावना है.
हालांकि अभी सुबह की धुंध से राहत नहीं मिली है. सरगुजा संभाग में भी रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. बावजूद इसके अंबिकापुर सबसे ठंडा बना हुआ है. सोमवार को यहां न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
वहीं डोगरगढ़ 31.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. बलरामपुर में 8.8, जशपुर में 9.1, और कोरिया में 9.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. जबकि रायपुर में न्यूनतम 13.9 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मौसम साफ रहने के कारण सोमवार को बिलासपुर में रात का पारा औसत से 2 डिग्री कम रहा. वहीं, दिन का पारा सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा. यहां न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा,अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री पहुंच गया.
प्रदेश में रात के तापमान बढ़ने साथ ही दुर्ग में रात का पारा बढ रहा है. रविवार रात का तापमान 9.2 डिग्री था. जो बढ़कर 11 डिग्री पहुंच गया है. हालांकि रात का पारा औसत से 4 डिग्री कम रहा वहीं अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल रहा.
पेंड्रा में रात का पारा औसत से 1 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री और दिन का तापमान 28.3 डिग्री रहा. दिन का तापमान भी औसत से 3 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया.
इन शहरों में रात का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 13.9 डिग्री -1 डिग्री
रायपुर, माना 12.5 डिग्री -2 डिग्री
बिलासपुर 12.8 डिग्री -2 डिग्री
अंबिकापुर 8.4 डिग्री -2 डिग्री
पेंड्रा 12.4 डिग्री +1 डिग्री
दुर्ग 11.0 डिग्री -4 डिग्री
राजनांदगांव 13.5 डिग्री +1 डिग्री
जगदलपुर 12.8 डिग्री +1 डिग्री