रायपुर शहर में ठंडी हवाओं के कारण लगातार रात के तापमान में गिरावट हो रही है. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री पहुंच गया. माना एयरपोर्ट में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए रायपुर नगर निगम जगह -जगह अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहा है.
गुरुवार को नगर निगम जोन 1 और जोन 7 कार्यालय की टीम ने अलाव जलाने की व्यवस्था की. जोन 1 में भनपुरी, गोगांव, गुढ़ियारी सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई. वहीं जोन 7 निगम क्षेत्र के कबीर चौक, रामनगर, अग्रसेन चौक, रामकुण्ड ठाकरे चौक में लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई.
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए रायपुर शहर के 10 जोनों की टीमों ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आमजनों की सुविधा के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की है. आगे भी यह व्यवस्था जारी रहेगी.
*पिछले 5 दिनों में ऐसा रहा रायपुर का तापमान*
• 13 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
• 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री रहा.
• 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री ,अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
• 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री ,अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
• 9 दिसंबर को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री, अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा.