
राजनांदगांव में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, नवीन जिंदल ने रायगढ़ और पूरे खदानों को लूट लिया. हम छत्तीसगढ़ियों की ऐसी-तैसी की है. हमें कहने में शर्म नहीं है. हम ही सिर पर चढ़ाकर रखे थे. ऐसे लोगों को तो हमें जूते से मारना चाहिए. हमारी सरकार की हार भी भूपेश, मंत्रियों और हमारी गलतियों की वजह से हुई है.
दरअसल, चरणदास महंत राजनांदगांव में भूपेश बघेल की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अगली बार भूपेश बघेल या कोई और CM बनेंगे, तो जो कांग्रेस छोड़े हैं, उनको दोबारा नहीं लेना है. ना हमें पैसे से मतलब है और ना कौड़ी से मतलब है.
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में जिसे पा रही है, BJP उसे लेकर जा रही है. पता नहीं क्या हो गया है. हम बड़े-बड़े आदमी लोग बेवकूफ बनते देख रहे हैं.
वहीं, मीडिया से बातचीत में चरणदास महंत ने कहा कि, पूर्व CM भूपेश बघेल, हमारे मंत्रियों, कार्यकर्ताओं और मुझसे हुई गलतियां के कारण ही हमारी सरकार की हार हुई है. जितने काम भूपेश की सरकार ने किया है, उतना काम BJP भी नहीं कर पाई है. न ही कर पाएगी.
डिप्टी CM अरुण साव को अभी 2 महीने हुए हैं, वो कितने समय तक रह पाते या चला पाते, वो कुछ दिनों में पता चलेगा. अभी लोकसभा चुनाव है, इसलिए सब चुप हैं. उन्होंने कहा कि होटल में बैठकर मंत्री लोग उगाही कर रहे हैं. ये मुझे नहीं कहना चाहिए, लेकिन कह रहा हूं. BJP सरकार में भ्रष्टाचार हो रहा है.
जिंदल को बेवकूफ बनाकर BJP ने अपनी पार्टी में शामिल कर ली. उनकी मां जरूर दबाव में गई होंगी. कोरबा लोकसभा को लेकर उन्होंने कहा कि, कोरबा में अभी माहौल बना नहीं है. माहौल तो अभी फॉर्म भरने के बाद बनेगा. चुनाव में उतरने के बाद माहौल बनाएंगे.