हैदराबाद के विधायक टी. राजा सिंह ने अपने परिवार के साथ बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे, जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने महावीर चौक में भव्य स्वागत किया. स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की गई.
इसके बाद टी राजा धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने पहुंचे, जहां पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने हर हिन्दू को अपने परिवार की सुरक्षा खुद करने का संकल्प दिलाया. साथ ही भारत जल्द ही अखंड हिन्दू राष्ट्र बनाएगा, यह भरोसा दिया.
राजा सिंह के स्वागत के लिए कुछ ही घंटों में सैकड़ों युवा एकत्र हो गए और बाइक रैली से स्वागत सत्कार किया. राजा ने युवाओं को संगठित रहने की बात कही. सभी सदस्यों से मुलाकात कर भिलाई कार्यक्रम के लिए निकल गए.