राजनांदगांव SP मोहित गर्ग को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. बीजापुर पुलिस अधीक्षक रहते हुए मोहित गर्ग के नेतृत्व में 10 नक्सलियों को ढेर किया गया था. उनके अलावा प्रदेश के 24 अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से नवाजा जाएगा.
बीजापुर जिले में नक्सली विरोधी अभियान के दौरान साहस और वीरता के लिए राजनांदगांव SP मोहित गर्ग को ये सम्मान मिलेगा. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए थे, वहीं 10 नक्सली ढेर भी हुए.
मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ मेंके पहले IPS ऑफिसर हैं, जिन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति द्वारा पुलिस वीरता पदक पुरस्कार दिया जाएगा. उन्हें 2019 और 2020 में भी ये पुरस्कार मिला चुका है. इन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के हाथों रायपुर में पुरस्कार दिया जाएगा.
बता दें कि बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान थाना भैरमगढ़ अंतर्गत बोडगा के जंगल में सशस्त्र नक्सलियों की सूचना पर मोहित गर्ग के नेतृत्व में DRG और STF की टीम संयुक्त अभियान पर रवाना हुई थी. 7 फरवरी 2019 को बोड़गा नाले के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 5 पुरुष और 5 महिला समेत कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया गया था.
साथ ही 11 कंट्रीमेड गन समेत विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई थी. इसमें शामिल पीलूराम मंडावी, सहायक उप निरीक्षण जोगीराम पोड़ियाम, प्रधान आरक्षक हिड़मा पोड़ियामी, प्रधान आरक्षक प्रमोद कुड़ियम, प्रधान आरक्षक बलराम कश्यप, आर बिज्जू राम मज्जी, आर बुधराम हपका, आर लक्ष्मी नारायण मरपल्ली, आर मंगलू कुड़ियम को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.
इसके अलावा 10 जुलाई 2016 को थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोकड़ा पारा तुमनार में नक्सली विरोधी अभियान पर पुलिस पार्टी निकली थी, जिसका नेतृत्व मोहित गर्ग कर रहे थे. सर्चिंग के दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की.
फायरिंग के दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराने और 9 एमएम पिस्टल 1 नग, 312 बोर कट्टा 1 नग, भरमार बंदूक 1 नग, मजल लोडिंग गन 1 नग बरामद करने में सफलता मिली थी. इसमें पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को वर्ष 2019 में राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक मिला था.
22 जनवरी 2017 को थाना बोदरे अंतर्गत ग्राम पदमेटा के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 2 नक्सली मारे गए थे, वहीं 303 राइफल और 312 बोर कट्टा बरामद किया गया था. इसके लिए भी SP मोहित गर्ग को 2020 में राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था.
मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ कैडर 2013 बैच के IPS हैं. वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. मोहित गर्ग ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद IIM अहमदाबाद से MBA किया. UPSC में चयन से पहले उन्होंने एक साल तक ITC में नौकरी भी की.
वर्तमान में मोहित गर्ग राजनांदगांव के SP हैं. इससे पहले वे CSP बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर और पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, बीजापुर, नारायणपुर, कबीरधाम, बलरामपुर में रह चुके हैं. वे सेनानी 14वीं वाहिनी धनोरा बालोद, सेनानी 19वीं वाहिनी, छसबल जगदलपुर, सेनानी 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर (अतिरिक्त प्रभार) भी रह चुके हैं.