कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला समृद्धि सम्मेलन में महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका बोलीं पीएम के उद्योगपति दोस्त करोड़ों कमा रहे हैं. देश के किसान एक दिन में ₹27 कमाता है.
इससे पहले प्रियंका ने वहां मौजूद स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ सेल्फी ली. प्रियंका को अपने बीच पाकर महिलाएं खुश नजर आईं. उन्होंने सुआ नाच के साथ लट्टू (भौंरा) पर भी हाथ आजमाया.
प्रियंका के भाषण की बड़ी बातें
- बचपन में मैंने गिल्ली डंडा, पिट्टुल, कंचे सब खेली, आज याददाश्त ताजा हो गईं.
- यहां की महिलाएं आत्मविश्वास से भरीं हैं.
- केंद्र की नीतियां से महंगाई बढ़ी, देश की बड़ी संपत्ति बड़े उद्योगपतियों को दे दी गई.
- 8-8 हजार करोड़ में पीएम ने दो हवाई जहाज खरीदे हैं.
- मोदी के उद्योगपति दोस्त करोड़ों कमा रहे, किसान एक दिन में 27 रुपए कमाता है.
- छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक पैसा आपके जेब में डाला.
- यहां की सरकार पुरानी राजनीति पर चल रही है.
- जाति और सांप्रदायिकता के हिसाब से जो वोट मांगते हैं. उन्हें जवाब दीजिए.
- गैस सिलेंडर और तेल की कीमतें इतनी बढ़ गई है कि गरीब पिस रहा है.
- छग सरकार ने आपकी राहत और मदद के लिए बहुत कार्य किए हैं.
- आज प्रदेश का किसान खुश है. खेती उनके आय का जरिया बन गया है.
- छग में खेती करने वाले किसान बढ़ रहे हैं. बाकी सभी जगह किसान त्रस्त है.
- न्याय योजना के तहत किसानों को सबसे अधिक धान की कीमत मिल रही है.
- आज छग का नाम देश भर में जाना जाता है. प्रदेश का सम्मान हर रोज बढ़ रहा है.
- पीएम यहां आकर धान खरीदी का श्रेय लेते हैं. यूपी में कम कीमत में धान क्यों खरीद रहे हैं.
मंच पर प्रियंका के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश, टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ बैज के साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. मौसम खराब होने के चलते वे सड़क रास्ते से होकर भिलाई पहुंची थीं. उनका इस साल का यह तीसरा दौरा रहा. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
मेरे पिता जी जब पीएम थे उनके साथ मैं अमेठी गई थीं. जीप चलाते हुए एक गांव पहुंचे. सड़क पर उतरे तो एक महिला उठी और पिता को डांटने लगी. कहने लगी कि सड़क बारिश में डूब गई है आपने इसके लिए क्या किया. ये तब की राजनीति है, जब जनता को जवाब देना पड़ता था. पूछने पर पिता ने मुझे कहा कि महिला ने मुझे मेरे काम का अहसास दिलाया है.
मुख्यमंत्री के भाषण की बड़ी बातें
- मुख्यमंत्री ने दी 309.56 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात.
- शिक्षा, स्वास्थ्य सहित डेवलपमेंट के कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन.
- ‘छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृति संवर्धन योजना’ का ऐलान.
- योजना के तहत सांस्कृतिक, पर्यटन और ऐतिहासिक केंद्रों को संवारा जाएगा.
- हम हर तीन महीने में किसानों को पैसा दे रहे हैं.
- भूमिहीन श्रमिकों को पैसा दे रहे हैं.
- बटन दबाते हैं और पैसा किसानों के पास पहुंच जाता है.
- पुरुष और महिलाओं के सहकार से हमारे यहां काम होता है.
- शुरू से ही छत्तीसगढ़ में महिलाओं को बराबरी का स्थान मिला है.
- छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक रूप से किसानों को मजबूत करने का काम किया.
- बीपीओ खोले हैं. गारमेंट फैक्ट्री खोले हैं. कैसे आर्थिक संपन्नता आये, इस बात का प्रयास हम करते हैं.
- राशन कार्ड हमने दिया. हाफ बिजली बिल आया. पहले भिलाई में नहीं मिल रहा था अब यहां भी मिल रहा है.
इससे पहले रायपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया था, इस दौरान वहां धनेंद्र साहू, नंदकुमार साय, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा मौजूद रहे.
दुर्ग जिला प्रदेश का VIP जिला माना जाता है. क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 5 मंत्रियों का गृह जिला दुर्ग ही है और अगर केवल दुर्ग संभाग की ही बात करें तो ये संख्या बढ़कर 6 हो जाती है. पाटन से सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा विधानसभा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, अहिवारा से गुरु रुद्र कुमार और डौंडीलोहारा से अनिला भेंडिया मंत्री हैं.
दुर्ग संभाग में कुल 20 विधानसभा सीट है. इनमें से 18 सीट कांग्रेस के कब्जे में हैं. इस विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस यह मौका चूकना नहीं चाह रही है. दुर्ग संभाग में 47% वोट महिलाओं के हैं.