उच्च शिक्षा से संबद्ध राज्य के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 हजार से अधिक पद खाली हैं. आने वाले दिनों में इनके लिए वैकेंसी निकलेगी. लेकिन भर्ती से पहले राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. पिछली बार सितंबर 2019 में सेट का आयोजन किया गया था, यानी करीब 4.5 साल बाद यह परीक्षा होगी. इसके लिए मार्च के पहले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. जबकि परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है.
जानकारों का कहना है कि विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए NET, SET या Ph.D जरूरी है. राज्य के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होने वाली है. इससे पहले, सेट के रूप में छात्रों को पात्रता के लिए एक अवसर मिलेगा. पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर व्यापमं को प्रस्ताव भेजा गया है. इस पर सहमति बन गई है. मार्च के पहले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
पिछली बार सेट 19 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस शामिल थे. इस बार इतने ही विषयों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
प्रदेश में इस साल सेट आयोजित किया जाएगा. छग राज्य की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी. पहली परीक्षा, 2013 में हुई थी. इसके बाद 2017, 2018 और 2019 में आयोजित किया गया था. इस तरह से राज्य बनने के 23 साल में चार बार यह परीक्षा हुई है. अब 5वीं बार यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. पिछली बार की परीक्षा के लिए व्यापमं को 56712 आवेदन मिले थे. इनमें से 43256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इसमें से करीब दो हजार अभ्यर्थी क्वॉलीफाई हुए थे.
वर्ष 2019 में सेट आयोजित किया गया था. तब यह परीक्षा कुल 300 अंकों की थी. इसमें दो पेपर थे. पहला पेपर शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता का था. जबकि दूसरा संबंधित विषय जैसे, हिंदी, इंग्लिश समेत अन्य के लिए था. पहला प्रश्न पत्र 100 अंकों के लिए था. इसमें 50 प्रश्न पूछे गए थे. जबकि दूसरा पेपर 200 अंकों के लिए था. इसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे. इस बार सेट इसी पैटर्न पर आयोजित की जा सकती है.